आजकल सोसिला मीडिया एकाउंट्स पर ब्लूटिक का गजब खेल चल रहा है. हमें ये तक नहीं पता चल पा रहा कि भाई हम बर्बाद हो रहे है या फेमस? इधर ट्विटर का मालिक एलन मस्क आड़े-टेढ़े दिमाग लगाता रहता है कभी ये तो कभी वो जबसे इसने ट्विटर पर पेड ब्लू टिक का चक्कर शुरू कर दिया है तब से हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपनी-अपनी आमदनी को बढाने में लग गए हैं. जहाँ किसी को फ्री में मेहनत करके ब्लूटिक मिल जाता था अब वही ब्लू टिक कोई भी ऐरा-गैर आदमी पैसे देकर खरीद सकता है. अपने ट्विटर, इन्स्टा और फेसबुक का ब्लू टिक सीन तो जानते ही होंगे लेकिन आज इनमे से हम किसी पर भी चर्चा नहीं करने वाले.
Look for the blue checkmark next to a company's name in your emails to make sure they're the real deal before you respond. Learn more 👉 https://t.co/KIBkdFJOzr pic.twitter.com/Fe5MkBjuXO
— Gmail (@gmail) May 3, 2023
क्योंकि आज बात करेंगे सोशल मीडिया से हटके टेक जायंट google के ब्लू टिक की. थोड़ा चौके होंगे न, मैं भी चौकं गया था कि कहीं google अंकल तो कुछ पैसा मांगने की फिराक में तो नहीं हैं. लेकिन ऐसा नहीं है लेकिन टिक टिक वला खेल अब खेलने वाले हैं ये भी जो हम सभी के काफी काम आ सकता है लेकिन अगर पैसे ना मांगे तो. क्योंकि ये देख कर अब एक फिल्म का डायलाग याद आ रहा है जिसमे अरशद कुरैशी कहता है कि, ‘ये कौन सा तरीका है भीख मांगने का’ क्योंकि ये लोग भी आज कुछ ऐसा सीन कर रहे हमारे साथ.
ALSO READ: Top 5 5G Smartphones: ये हैं सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन.
क्या GMAIL के लिए मिलेगा ब्लूटिक?
भारत में google सर्च इंजन के बाद ईमेल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला google एप्प है. जहाँ दिन भर करोड़ों लोग अरबों में मेसेज भेजते हैं लेकिन इन्हीं मेल के बीच में होते हैं फर्जी, स्पैम और मार्केटिंग वाले मेल. कई दफा इनके बीच अंतर कर पाना मुश्किल होता है. गूगल ने इसके लिए एक आसान तरीका निकाला है.
ये है वेरीफाइड बिजनेस के लिए जीमेल पर ब्लूटिक वाला फीचर. ठीक वैसे ही जैसे ट्विटर, फेसबुक ने किया है. इससे हमे काफी आसानी होने वाली है बस बीच में गांधी जी की बात न घुसेड़ दें तो क्योंकि इंडियन से पैसा निकलना शेर के मुह से चारा निकलने जैसा है.
गूगल के इस प्रोग्राम का हिस्सा है ‘ब्लूटिक’
दरअसल ये जो ब्लूटिक देने की बात सामने आई है ये गूगल सर्च इंजन का एक प्रोग्राम है BIMI (Brand Indicators for Message Identification). नाम से साफ समझ आता है कि ब्रांड प्रमोशन करने वाली कंपनियों के लिए चेक मार्क या इन्डिकेटर. और इसी प्रोग्राम को मद्दे नजर रखते हुए इस आगे बढ़ाने के लिए गूगल ने कंपनियों को ब्लूटिक देना स्टार्ट किया है. इस प्रोग्राम में रजिस्टर्ड ब्रांडस को अपना लोगो वेरिफाई कराना होगा. ऐसा करने के बाद इन कंपनियों को उनके ईमेल एड्रेस के आगे एक ब्लूटिक मिलेगा.
गूगल के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक ये ब्लूटिक कंपनियों को तो अलग पहचान देगा ही, यूजर्स को भी इसका खासा फायदा मिलेगा. जाहिर सी बात है अगर मेल के आगे ब्लूटिक है तो बिजनेस गूगल से वेरिफाई है. स्पैम और फर्जी मेल को पहचानना आसान हो जाएगा. कंपनी के मुताबिक Google Workspace customer, legacy G Suite Basic और बिजनेस कस्टमर को आने वाले तीन दिनों में ब्लूटिक मिल जाएगा. जल्दी ही पर्सनल यूजर्स भी इसके लिए एलिजिबल होंगे.
ALSO READ: ChatGPT ने बताया कौन-सा है दुनिया का बेस्ट कैमरे वाला स्मार्टफोन?