दिल्ली जैसे शहरों के लिए वरदान
इंसान जैसे-जैसे विकसित हो रहा है, वैसे-वैसे वो अपने सुविधाओं को भी नया रूप देता जा रहा है। इसी तरह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) के शोधकर्ताओं (Researchers) की एक टीम ने एक नई तकनीक (Technology) विकसित की है। इस तकनीक के माध्यम से आपके घर में लगे एसी (AC) को किफायती एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) में बदल दी जाएगी। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, IIT कानपुर और IIT बेंगलुरु (IIT Bengaluru) के शोधकर्ताओं ने एक एंटी-माइक्रोबियल वायु शोधन तकनीक विकसित की है, जिसका उपयोग एयर फिल्टर द्वारा किया जाता है।
सर्दियों के दौरान कई शहरों में धुंध और प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय बन जाती है। दिल्ली जैसे प्रदूषित शहरों के लिए यह आविष्कार वरदान साबित होने की उम्मीद है।
Also read- Google मैप अब आपको देगा लाइव व्यू की सुविधा, होटल और बस के अंदर का भी देख सकते है दृश्य
IIT कानपुर पहले से ही वायु प्रदूषण के खिलाफ सरकार के साथ
यह तकनीक इनोवेशन वायु गुणवत्ता मूल्यांकन और निगरानी के क्षेत्र में IIT कानपुर के अथक परिश्रम का परिणाम है। पहले से ही IIT कानपुर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए टेक्नोलॉजी को लागू करने में विभिन्न राज्य सरकारों और संगठनों की सहायता करने में शामिल रहा है। यह तकनीक एक सरल उपकरण के रूप में है, जिसे नियमित एसी के ऊपर आसानी से लगाया जा सकता है और ‘फैन मोड’ पर स्विच करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानलेवा वायरस से बचाने में सक्षम
IIT Kanpur के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन के प्रोफेसर-इन-चार्ज अंकुश शर्मा (Professor–in–Charge Ankush Sharma) ने बताया कि इन एयर फिल्टर (air purifier) में इस्तेमाल की गई नई वायु शोधन तकनीक हमें जानलेवा वायरस से भी बचाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस खोज से जानलेवा वायरस से बचाने की दिशा में अपनी दक्षता को सफलतापूर्वक साबित कर दिया है। मीडिया एवं अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि आईआईटी कानपुर के इस शानदार एयर फिल्टर सिस्टम से सर्दियों में एयर कंडीशनर विथ प्यूरीफायर (air conditioner with purifier) 99 प्रतिशत फिल्ट्रेशन के साथ हवा को शुद्ध कर सकता है।
वैश्विक बाजार में सफल होने की जबरदस्त क्षमता
वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर अमिताभ बंद्योपाध्याय (Amitabha Bandyopadhyay) जो की इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन के, को- प्रोफेसर-इन-चार्ज हैं उन्होंने कहा, “इस स्वदेशी क्रांतिकारी इनोवेशन में वैश्विक बाजार में सफल होने की जबरदस्त क्षमता है। यह लॉन्च विश्व के महत्वपूर्ण समस्याओं के लिए टेक्नोलॉजी समाधान का देश की ओर से एक संकेत है। मैं कामना करता हूं कि हमारी टीम इस नए प्रोडक्ट के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।”