Google मैप अब आपको देगा लाइव व्यू की सुविधा
गूगल (Google) के CEO सुन्दर पिचाई ने पिछले हफ्ते अपने उपयोगकर्ताओं को google मैप्स की कुछ और विशेस्ताएं बताई और इसमें जुड़ी कुछ सुविधाओं का भी डेमो दिखाया। उन्होंने बताया कि Google मानचित्र में चार नई सुविधाएं आई हैं। कंपनी ने अपने ब्लॉग पर भी ये सारी जानकारी के बारे में बताया है। गूगल के ब्लॉग के अनुसार, इन अपडेट में 250 से अधिक लैंडमार्क को शामिल किया गया है, और इनके हवाई दृश्यों और लाइव व्यू में सुधार की गई है। यह सुविधा आपके आस-पास के जगहों के बारे में जानने और डिलीवरी तथा राइड शेयरिंग के लिए इको-फ्रेंडली बनाया गया है।
Also read- 5G नेटवर्क को लेकर भारत में उठ रहे सवाल, जानिए कब और कैसे शुरू होंगी 5G सेवाएं
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से आप देखेंगे वास्तविक दुनिया
अब google की इस अपडेटेड मैप में लाइव व्यू की सुविधा आपके सफर को आरामदायक बना देगी। इस लाइव व्यू मैप से आप किसी जगह के लाइव ट्राफ्फिक को देख कर अपने रूट या रस्ते का चयन कर सकते हैं। Google मैप एक अरब से भी ज्यादा लोगों को नेविगेट करने में मदद करता है। गूगल ब्लॉग में यह कहा गया है कि, “पिछले कुछ वर्षों में, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) में हमारे निवेश से और इसकी मदद से आपको वास्तविक दुनिया के बारे में उपयोगी जानकारी देने की क्षमता को बहुत आगे बढ़ा दिया है। AI की मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि एक व्यवसाय कब खुला है और आपकी बस में कितनी भीड़ है।
मैच की तरह देख सकते है किसी भी जगह का दृश्य
Google IO 2022 इवेंट में, टेक दिग्गज ने घोषणा कि की अब वह अपने उपयोगकर्ताओं को ऐसा अनुभव देगा की वो घर बैठे-बैठे किसी भी लैंडमार्क या फिर अपने पड़ोस का लाइव व्यू देख सकते है और वहां घट रहे सारे चीजों को तुरंत देख सकते है। जैसे की आप अपने टीवी पर मैच देखते हैं। आप इसकी मदद से किसी रेस्तरां या लोकप्रिय स्थल पर क्या स्थिति है, कितनी भीड़ है ये सब मालूम कर सकते हैं।
इन सुविधाओं की मदद से लोगों की नई जगहों की यात्रा करने में बहुत आराम हो जायेगा। इस अपडेटेड google मैप से किसी भी टूरिस्ट प्लेस का पता कर सकते हैं। आपको उस जगह की लाइव दृश्य देखने को मिल जायेगा, जिससे आप अपने मन के अनुसार के जगह का चयन बड़े आसानी से कर सकेंगे।
इस सुविधा को भारत तक पहुँचने में अभी है वक्त
इसे उदाहरण के रूप में बताया जाये तो अगर आप दिल्ली में घूमने आये है तो आपको इस अपडेटेड गूगल मैप की मदद से किसी पर्यटन स्थल, रेस्तरां, पब-बार यहाँ तक की बस के अंदर कितनी भीड़ है पता चल जायेगा। फिलहाल गूगल की ये सुविधा U.S., Canada, and Europe में शुरू होगा। इस सुविधा को भारत तक पहुँचने में अभी वक्त है।
Also read- क्या है जुकरबर्ग का प्रोजेक्ट META , कैसे बदल देगा पूरी दुनिया?