META बदल देगा पूरी दुनियां…
आज कल युवाओं के दिमाग पर सोशल मीडिया का खुमार छाया हुआ है खासकर फेसबुक, इंस्टाग्राम,और मैसेंजर। पर क्या आपको पता है की इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खोलते हीं META लिखा हुआ क्यों दिखाई देता है
आखिर ये META है क्या ?
META मार्क जुकरबर्ग की भविष्य में आने वाला एक प्रोजेक्ट है जिसे जुकरबर्ग वर्चुअल रियलिटी बताते हैं। वर्चुअल रियलिटी को अगर आम भाषा में समझे तो एक तरीके से सपने का पूरा होने जैसे है। रियल दुनिया में अगर आपको कोई चीज खरीदनी होती है तो आपको बाजार जाना पड़ता है या फिर ऑनलाइन देखकर खरीदना होता है पर वर्चुअल रियलिटी में आप बस एक VR headset के जरिए वो सामान देख सकते हैं, अनुभव कर सकते है और अंत में क्रिप्टो करेंसी के जरिए खरीद भी सकते हैं।
मार्क जुकरबर्ग अपने सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अभी से ही META के प्रचार में लग गए हैं। ताकि अभी से हीं लोगों के दिमाग में यह META प्रोजेक्ट बैठ जाए और आने वाले समय में लोग इसे आसानी से खरीदें। जुकरबर्ग के इस META प्रोजेक्ट को समय से आगे का प्रोजेक्ट बताया है जो इस दुनिया को और भी ज्यादा विकसित बना देगा।
META प्रोजेक्ट के बारे में यह भी बताया जाता है की METAverse दुनिया बनाने के लिए Artificial Intelligence (AI) का उपयोग किया जाएगा। METAverse एक काल्पनिक दुनिया है जिसमें blockchain technology का प्रयोग किया जाता है । इस तरह की दुनिया users के अनुभवों को और भी वास्तविक (real) और खरीदारी को आसान बना देगा ।
METAverse एक शानदार खोज…
METAverse को जुकरबर्ग ने मोबाइल इंटरनेट की आने वाली पीढ़ी बताई है। उदाहरण के तौर पर जुकरबर्ग ने सबके सामने एक बार AI की मदद से समुन्द्र, बादल और पेड़ पौधों को बनाया था। AI को उन्होंने अपनी आवाज के जरिए कंट्रोल किया था जिसके बाद से लोग METAverse की दुनिया से बहुत जायदा हीं आकर्षित हो गए है। जुकरबर्ग ने यह भी बताया था कि आने वाले कुछ समय में METAverse लोगों के बात करने और मिलने जुलने के तरीके को भी बदल देगा। तो इस तरह से जुकरबर्ग की META प्रोजेक्ट आने वाले समय में बहुत कुछ बदल सकती है।