रवि मेहता उत्तराखंड – आजकल की नयी जनरेशन यह भूल गयी है कि बॉडी को फिट रखना कितना जरुरी है. अगर आप फिट नहीं है तो कई सारी बीमारी आपको घेर सकती है. इसी के साथ आजकल के युवा नशे की तरफ भी जा रहे हैं और कई युवा तो ड्रग्स जैसे नशे के अदि हो गये हैं. वहीं इन युवाओं को नशे से दूर और फिटनेस के लिए जागरूक करने के लिए 24 वर्षीय शख्स आगे आया है जो साइकिल यात्रा करके युवाओं को ये सन्देश दे रहा है.
Also Read-Parle-G Success Strategy: ‘Emotional Ads’ से लेकर ‘मिस्ट्री गर्ल’ तक, पारले-जी की कहानी.
इस जगह से शुरू की यात्रा
जिस 24 वर्षीय शख्स की हम बात कर रहे हैं उस शख्स का नाम रवि मेहता (Ravi Mehta Uttarakhand) है. जिन्होंने रविवार को झनकट खटीमा के नानकसागर के समीप एक मैदान से यात्रा शुरू की और यात्रा के दौरान वो साइकिल से पूरे उत्तराखंड की यात्रा करेंगे और ये यात्रा करीब 2500 किलोमीटर की है. वहीं रवि मेहता ये पूरी यात्रा साइकिल से करेंगे जो एक सेकेंड हैण्ड साइकिल है और इस साइकिल को उन्होंने दिल्ली में ठीक करवाया था और अब इसी साइकिल से वो यात्रा कर रहे है. अपनी यात्रा के दौरान वो हल्द्वानी, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग बद्रीनाथ, केदारनाथ, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से होता हुए वापस झनकट आएंगे.
यात्रा के दौरन लोगों को करेंगे मोटीवेट
रवि मेहता (Ravi Mehta Uttarakhand) की इस यात्रा की बात करें तो वो अपनी इस यात्रा के दौरान लोगों को मोटीवेट का रहे हैं और नशे से दूर रहे और फिटनेस पर ध्यान दें इस बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, रवि मेहता अपनी इस यात्रा के दौरन उन जगहों पर भी जायेंगे जिन जगहों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिन जगहों को इतिहास के पन्नों में जगह नहीं दी गई है. रवि अपनी यात्रा के दौरान पिथौरागढ़ के एक खास मंदिर में जायेंगे. उस मंदिर में एक घंटी है, जो ब्रिटिश काल में बाहर से लायी गयी थी. इसी के साथ साथ ही उत्तराखंड की राजधानी जो पहले गैरसैण बनने वाली थी उसको लेकर भी रवि अपने ब्लॉग में सारी चीजें बताएँगे. साथ ही गडवाल मंडल और कुमांऊ मंडल की कहानी भी उनके जरिए आपके सामने आएगी.
उत्तराखंड की सरकार से पहले खुद कर रहे हैं काम
अपनी इस यात्रा को लेकर रवि मेहता ने नेड्रिक न्यूज़ को बताया कि उन्होंने इस यात्रा का खर्च खुद उठाया है लेकिन यात्रा के दौरान उन्हें लोगों को सहयोग मिल रहा है. यात्रा के पहले उनके जिले के विधायक ने उनसे मुलाकात की थी.अब यह कहा जा रहा है कि उनकी यात्रा की बात सरकार तक पहुंची है और यात्रा के पूरी करने से बाद उन्हें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया जा सकता है. जहाँ उत्तराखंड की सरकार ने साल 2025 में उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की बात कही है तो वहीं सरकार रवि मेहता खुद अकेले ही उत्तराखंड को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
कोरोना महामारी के दौरन भी की यात्रा
इससे पहले रवि मेहता (Ravi Mehta Uttarakhand full Details) कोरोना महामारी के दौरान भी यात्रा कर चुके हैं और ये यात्रा उन्होंने दिल्ली से उत्तराखंड तक की थी. इसी के साथ साल 2021 में उन्होंने लदाख की यात्रा की और इस यात्रा में वो लदाख की सबसे ऊंची चोटी पर भी गये और यहाँ पर तमाम दूसरी एक्टिविटी भी की.
2600 बच्चों को दे चुके हैं ट्रेनिंग
रवि मेहता फिटनेस (Ravi Mehta Fitness club) को लेकर एक संस्थान भी चलाते हैं जहाँ पर यो 2600 बच्चों को ट्रेनिंग दे चुके हैं और इसके लिए उन्होंने इन बच्चों से कोई पैसा भी नही लिया है. वहीं उनके द्वारा दी गयी ट्रेनिंग लेने वाले कई बच्चे नेशनल में क्वालीफाई कर चुके हैं. इसी के साथ कई बच्चे रवि से फिटनेस की चीजें सीखकर पुलिस में भर्ती हुए तो कई एथलिट भी बन चुके हैं. रवि मेहता खुद भी बॉक्सर भी है और एथलिट भी हैं, 4200 की रेस में उन्हें मेडल भी मिल चुका है.
Ravi Mehta Social Media Accounts
Youtube: https://www.youtube.com/@mehtafitnessclub9489/
Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?id=100004048286654
Instagram: https://www.instagram.com/mehta_fitness_club/?igshid=MmJiY2I4NDBkZg%3D%3D