What is register Number 8 in Hindi – जब भी कोई घटना होती है तब पुलिस के पास उस मामले की FIR की जाती है और FIR घटना की जाँच में सबसे पहली कागजी करवाई होती है जिसके आधार पर केस दर्ज होता है और जाँच शुरू होती है, जहाँ FIR को फर्स्ट इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट (first investigation report) कहा जाता है और इसके आधार पर केस दर्ज होता है तो वहीं FIR रजिस्टर से भी अहम होता हैं रजिस्टर नंबर 8 जिसमें में हर शख्स के अपराध कि जानकारी होती है और इस रजिस्टर नंबर 8 के जरिए ही अपराधी व्यक्ति कि पुरी जानकारी मिल जाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस रजिस्टर नंबर 8 कि जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read- कानूनी सलाह ‘फ्री’ में लेना चाहते हैं ? ये रहा अब तक का सबसे आसान तरीका.
जानिए क्या है रजिस्टर नंबर-8
पुलिस थानों में यह सबसे अहम रजिस्टर होता है. इस रजिस्टर में थाना क्षेत्र में जितने भी गांव हैं उनकी जानकारी होती है साथ ही जितने भी गांव हैं उनकी जानकारी भी अलग-अलग रजिस्टर में होती हैं और इस रजिस्टर को ही रजिस्टर नंबर-8 कहा जाता है. इसी के साथ इस रजिस्टर नंबर-8 में जब से थाना बना तब से लेकर अभी तक इस थाने में जितने भी अपराध दर्ज हुए उन सभी अपराध का रिकॉर्ड दर्ज होता है साथ अपराधी का ब्यौरा भी इस रजिस्टर नंबर-8 में दर्ज होता है.
रजिस्टर नंबर आठ के होते हैं पांच भाग
इस रजिस्टर नंबर आठ में जहाँ अपराध और अपराधी का ब्यौरा दर्ज होता है तो वहीं इस रजिस्टर नंबर आठ में जनपद की हर गली-मोहल्ले और गांव का विवरण होता है और इस के इसके पांच भाग होते हैं. भाग एक में प्रधान, लाइसेंसधारी, गणमान्य लोगों का ब्योरा होता है. भाग दो में गांव के मुकदमों का विवरण होता है. भाग तीन में सजा का रिकार्ड होता है. भाग चार में गांव में हुई हत्या, डकैती और लूट आदि का विवरण होता है और भाग पांच में गांव के हिस्ट्रीशीटरों का ब्योरा दर्ज होता है.
रजिस्टर नंबर 8 में हर एक व्यक्ति की जानकारी
What is register Number 8 – वहीं रजिस्टर नंबर 8, से ही हर एक व्यक्ति की मिल जाती है इस रजिस्टर में हर व्यक्ति एक बारे में बताया जाता है अगर उसने कोई अपराध किया हो या उसके खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ हो या फिर वो किसी अपराध में शामिल हो. इन सभी चीजों कि जानकारी मिल जाती है. वहीं पुलिस को जब जांच करनी होती है तब इसी रजिस्टर नंबर 8 से ही व्यक्ति के बारे में सभी जानकारी निकाली जाती है.
Also Read- अपराध होने के कितने समय भीतर FIR दर्ज कराई जा सकती है?.