Tips for Interior Design in Hindi – हर इंसान का एक सपना होता है कि उसका खुद का घर हो और वह अपने घर को अपने हिसाब से सजाएं. उसके घर की एक एक चीज़ उसकी खुद की पसंद का हो. क्यों कि घर ऐसा होना चाहिए कि पूरा दिन काम करने के बाद घर आने का मन करे, घर हमारे वो पर्सनल स्पेस होता है जहाँ हम सुकून से रह सकते है. बदलते समय की मांग के कारण घर को सजाने के नए नए डिजाईन किए जाते है. कुछ लोग अपने घरों में थीम के हिसाब से भी सजाते है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सजावट के विकल्प देंगे, जिससे आपको अपने पसंदीदा डिज़ाइन, स्टाइल और सजावट से अपने घर को सजा सकते है. आईये आज हम आपको अपने घर को सजाने के कुछ ऐसे विकल्प बतायेंगे, जिससे आप अपने घर को ओर आकर्षक बना सकते है.
और पढ़ें : घर के इस दिशा में लगाए मनी प्लांट, वरना सुख-समृद्धि हो जाएगी खत्म
आपके घर के Interior Design के लिए विचार
मनमौजी वॉलपेपर
अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए हम अपने पसंदीदा वॉलपेपर का भी प्रयोग कर सकते है. कुछ लोगो का मानना है कि वॉलपेपर केवल बच्चों के कमरे के लिए ही होते है. लेकिन ऐसा नही है. वॉलपेपर से हम हमारे घर की सारी दीवारों को आकर्षक बना सकते है.
कमरों को रौशनी से जीवित बनाएं
आज कल के समय में घरो को रौशनी से सजना बहुत आम बात हो गयी है. रौशनी हमारे घर को एक जीवित रूप प्रदान करती है. हम हमारे कमरों को फैरी लाइट्स के साथ हमारी यादो के फोटोज का कोलाज बना कर लगा सकते हसी जिससे कमरे की दीवारे आकर्षक लगेगी.
प्राकृतिक चीजों का प्रयोग – Tips for Interior Design
हम अपने घर को सजाने में लिए प्राकृतिक चीजों का भी प्रयोग कर सकते है जैसे : पौधे, लकड़ी का सामान, मिटटी का सामान आदि. प्राकृतिक चीजों हमारे घर को प्रभावशाली बनाती है. प्राकृतिक चीजों को देखकर हमारा मन शांत रहता है. घर का वातावरण भी अच्छा रहता है. इसीलिए घर को सजाने के लिए हमे प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करना चाहिए.
स्विचबोर्ड और फिक्सचर के साथ प्रयोग करे
आज के समय में लोगों को अपने घरो के साथ प्रयोग करने में ज्यादा मजा आता है. जिसके चलते आप अप घर के स्विचबोर्ड के अस पास कलाक्रति बना सकते है. जिससे वह आकर्षक लगेंगे. यह प्रयोग आपको अपने घर में जरुर करना चाहिए.
प्राचीन वस्तुएं सुन्दरता लाती है
प्राचीन वस्तुएं घर को सुन्दर बनती है घर को एक क्लासिक लुक देती है. पूरी पेंटिंग्स, वास , और पुराने सजावट के समान से अपने घर को सजाने से घर आकर्षक लगता है. कई लोगों को अपने घर में क्लासिक लुक अच्छा लगता है आप भी प्रयोग सकते है.
घर में लाइब्रेरी बनाए – Tips for Interior Design
किसी भी घर को आकर्षक के साथ खुद के लिए घर में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बनानी चाहिए. जिसमे आप अपने पसंदीदा लेखक की किताबों से अपने घर को सजाने के साथ उन्हें पढ़ भी सकती है. किताबों से घर क वातावरण भी अच्छा बना रहता है.