Obama connection to Ambedkar – जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए’ ‘हम सबसे पहले और अंत में, भारतीय हैं’ ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ ये विचार थे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जिन्होंने भारत देश के सविधान को पंख दिए तो वहीं छुआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज उठाई और इस वजह से बाबा साहेब को दलितों का मसीहा कहा जाता है जहाँ बाबा साहेब दलितों के लिए प्रेरणा हैं तो वहीं दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा (Barack Obama) ने बाबा साहेब की तरफ की थी.
Also Read- चमार जाति में जन्मी इस बेटी का बज रहा है विदेशों में डंका.
अमेरिका में भी रंग को लेकर भेदभाव
दरअसल, जहाँ भारत में दलितों के ऊपर उनकी जाति को लेकर भेदभाव होता तो वहीं दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी ऐसा ही भेदभाव झेल हुआ है और ये भेदभाव रंग को लेकर है. अमेरिका में बलैक अमेरिकन और वाइट अमेरिकन को लेकर भेदभाव देखने को मिलता है और कहा जाता है कि वाइट अमेरिकन अपने आप को बलैक अमेरिकन से बड़ा मनाते हैं और इस वजह से कई बलैक अमेरिकनस को बराबरी का सम्मान नहीं मिला और इसके आज भी बलैक अमेरिकनस संघर्ष कर रहे हैं. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी इस संघर्ष वाले समय से गुजर चुके हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी दलितों को उनके सम्मान के लड़ें और इसी वजह से ओबामा ने बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर की तारीफ की.
ओबामा ने की बाबा साहेब की तारीफ
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Obama connection to Ambedkar) जब नवंबर 2010 में पहली बार भारत के दौरे पर आये थे तब उन्होंने भारतीय संसद में अपने संबोधन के दौरान डॉ भीम राव अम्बेडकर को लेकर कहा की
“Every Person can Fulfill their god given potential Just as Dalit, Dalit like Dr. Ambedkar could lift himself up and pen the words of the Constitution that proctects the rights of all Indians. Every Person Deserve the same chance to live in security and dignity to get an education to find work.
इसका मतलब है कि ” प्रत्येक व्यक्ति अपनी ईश्वर प्रदत्त क्षमता को पूरा कर सकता है जैसे दलित ने खुद को ऊपर उठाया, डॉ. अम्बेडकर जैसे दलित और सभी भारतीयों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान के शब्दों को कलमबद्ध किया। प्रत्येक व्यक्ति को काम खोजने के लिए, शिक्षा प्राप्त करने के लिए, सुरक्षा और सम्मान से जीने का समान अवसर मिलना चाहिए। ये बोल थे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जिन्होने ये भी कहा था कि अगर बाबा साहेब हमारे देश मे जन्मे होते तो हम उन्हें सूर्य कहते।
Also Read-जानिए कांशीराम ने क्यों लिखा था अपने परिवार 24 पन्नो का खत?.