यूपी में कुंवारे और बेरोजगार लोगों का होगा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने एक नयी योजना की घोषणा करी है और इस घोषणा के तहत यूपी में शादी करने पर नौकरी मिलेगी. दरअसल. यूपी में अगर आप कुंवारे हैं और बेरोजगार भी हैं तो योगी सरकार की इस योजना के जरिये नौकरी देगी.
Also Read- जानिए क्यों तवांग पर कब्जा जमाना चाहता है चीन?.
जानिए क्या है योजना
जानकारी के अनुसार, यूपी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों से आने वाले लोगों की शादी करवाई जाती है. इससे इन गरीब परिवारों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होता है. सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में एक साथ सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियों की शादी करवाई जाती है. पंडितों द्वारा एक साथ मंत्रोच्चार भी किया जाता है.
परिवहन मंत्री ने दिया ऑफर
वहीं परिवहन मंत्री द्वारा सामूहिक विवाह में शादी करने वाले नवविवाहित जोड़ों को नौकरी का ऑफर देने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में इन कार्यक्रमों में शादी करने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं मंत्री की तरफ से इशारा किया गया है कि ‘शादी करो और नौकरी पाओ’ ऑफर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होंगे.
कैसे मिलेगी नौकरी
इसी के साथ योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा है. सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम लोगों को विकास के पथ पर अग्रसर करने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.