Top 5 IAS Exam coaching centres in India – UPSC, सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) को पास करना काफी कठिन है क्योंकि ये एक ऐसी परीक्षा है जिसके लिए जितनी पढाई करो इतना कम है. यूपीएससी का सिलेबस इतना ज्यादा होता है कि इस मैनेज कर पाना काफी मुश्किल होता है और इसके लिए ज़्यादातर स्टूडेंट्स कोचिंग सेंटर ज्वाइन करते हैं ताकि वो हर सब्जेक्ट की पढाई कर सकें. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको भारत के 5 सबसे सर्वश्रेष्ठ आईएएस कोचिंग सेंटर के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- Top 10 Law Colleges in India: ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन लॉ कॉलेज.
Top 5 IAS Coaching Centres
- क्लियर आईएएस
- विजन आईएएस
- वजीराम और रवि
- फोरमआईएएस
- दृष्टि आईएएस
ClearIAS
भारत के सर्वश्रेष्ठ आईएएस कोचिंग सेंटर का सबसे पहला नाम ClearIAS का है. ये कोचिंग सेंटर 2012 में लॉन्च किया गया और इसकी स्थापना एलेक्स एंड्रयूज जॉर्ज ने की है. ये भारत में सबसे लोकप्रिय कोचिंग संस्थानों में से एक है. ClearIAS अपने अभिनव शिक्षण विधियों, सीखने में आसान अध्ययन सामग्री और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के लिए जाना जाता है.
यहां पर ऑनलाइन प्रशिक्षण में एक विश्वसनीय संरक्षक और अग्रणी, एलेक्स की कक्षाएं, मार्गदर्शन, रणनीति, अध्ययन सामग्री और मॉक परीक्षा ने कई उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी बनने में मदद की है. वहीं इस ClearIAS का सबसे लोकप्रिय कोर्स Prelims cum Mains (PCM) प्रोग्राम है जो Prelims और Mains के पूरे UPSC CSE GS सिलेबस को कवर करता है. 1 वर्ष के लिए प्रीलिम्स कम मेन्स (पीसीएम) की फीस केवल 49,000 रुपये है.
Vision IAS
भारत के सर्वश्रेष्ठ आईएएस कोचिंग सेंटर विजन आईएएस का है. ये भारत की राजधानी दिल्ली में एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है जो इच्छुक सिविल सेवकों को व्यापक प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करता है. ये संस्थान अपने अनुभवी संकाय और व्यापक अध्ययन सामग्री के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, विजन आईएएस छात्रों को आईएएस परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए ऑनलाइन संसाधनों और टेस्ट सीरीज की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्रदान करता है.
Vajiram and Ravi – Top 5 IAS Coaching Centres
वाजीराम और रवि संस्थान भारत के सर्वश्रेष्ठ आईएएस कोचिंग सेंटर में से एक है. ये 1976 में स्थापित, दिल्ली स्थित इस संस्था का अत्यधिक कुशल युवा सिविल सेवकों को तैयार करने का एक ठोस ट्रैक रिकॉर्ड है. वाजीराम और रवि के संकाय अनुभवी शिक्षकों से बना है. कक्षा निर्देश के अलावा, संस्थान अध्ययन सामग्री और अभ्यास परीक्षा की सुविधा प्रदान करता है. जिससे स्तुद्नेट को UPSC की तैयारी करने में मदद मिलती है.
Forum IAS
फोरमआईएएस भी भारत के सर्वश्रेष्ठ आईएएस कोचिंग सेंटर में से एक है. इस आईएएस कोचिंग सेंटर छात्रों को शीर्ष स्तर गाइडेंस मिलती है. इस फोरमआईएएस ने खुद को भारतीय सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग बाजार में एक प्रमुख भागीदार के रूप में स्थापित किया है, जो उम्मीदवारों को भारतीय सिविल सेवा में करियर बनाने में सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन और दिशा प्रदान करता है.फोरमआईएएस का प्रीलिम्स कम मेन्स (पीसीएम) कोर्स (जिसे फाउंडेशन कोर्स भी कहा जाता है) लगभग 1,45,000 रुपये के शुल्क से शुरू होता है.
Dristi IAS
इसी के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ आईएएस कोचिंग सेंटर में दृष्टि आईएएस का नाम भी शामिल है. यह आईएएस परीक्षा के लिए छात्रों को प्रभावी ढंग से तैयार करने में मदद करने के लिए व्यापक तैयारी संसाधन, अध्ययन सामग्री और टेस्ट सीरीज प्रदान करता है. दृष्टि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में कक्षाएं प्रदान करती है.ऑफलाइन मोड में दृष्टि के प्रिलिम्स कम मेन्स फाउंडेशन प्रोग्राम की फीस लगभग 1,45000 रुपये है. ऑनलाइन मोड में फाउंडेशन प्रोग्राम की फीस लगभग 1,00,000 रुपये है.
Also Read- Top 10 MBA Colleges in India : ये हैं भारत के टॉप-10 MBA कॉलेज.