Ambedkar : हम सब बाबा साहेब को संविधान निर्माता के तौर पर जानते है, लेकिन बाबा साहेब ने अपने जीवन में संविधान से अलग भी बहुत सारी किताबें लिखी है. बाबा साहेब को बचपन से ही पढ़ने-लिखने का काफी शौक था, बाबा साहेब भारत के पहली व्यक्ति थे, जिन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी की थी, इसके साथ ही बाबा साहेब के पास उनकी मृत्यु के समय 35000 किताबें मिली थी, जो अपने आप में निजी लाइब्रेरी के रूप में सबसे बड़ी लाइब्रेरी मानी जाती है. ये तो बाबा साहेब के किताबों को पढने के लगाव के बारे में था, लेकिन बाबा साहेब जितना अधिक पढ़ते थे, उतना अच्छा लिखते भी थे, बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत सारी किताबे लिखी है. जिनमे से आप कुछ के बारे में तो जानते होंगे लेकिन कुछ किताबों के बारे में अपने कभी सुना भी नहीं होगा.
और पढ़ें : जब डॉ अंबेडकर ने कोर्ट में बाल गंगाधर तिलक को हराया
दोस्तों, आईये आज हम आपको बताएंगे बाबा साहेब द्वारा लिखी ऐसी किताबें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
बाबा साहेब द्वारा लिखी गई किताबें – Books written by Ambedkar
- caste in india (भारत में जाति, उत्पति और उनका विकास) – इस किताब को 1916 में प्रकाशित किया गया था, इस किताब में 36 पेज है.
- मूकनायक – मूकनायक वीकली बाबा साहेब का साप्ताहिक अख़बार था, इस किताब में बाबा साहेब ने इस अख़बार के बारे में ही बताया है. इसका प्रकाशन 1920 में हुआ था.
- The Problem of Rupee (रुपए की समस्या, उत्पति और समाधान) – इस किताब के आधार पर हमारे देश में आगे चल कर RBI की स्थापना भी हुई थी. इसका प्रकाशन 1923 में हुआ था.
- बहिष्कृत भारत – बहिष्कृत भारत बाबा साहेब का साप्ताहिक अख़बार था, जिससे 1927 में प्रकाशित किया गया था.
- जनता – बाबा साहेब ने ये जनता किताब 1930 में प्रकाशित हुई थी, जिसमे बाबा साहेब ने हमारे देश की जनता की दशा के बारे में लिखा है.
- Annihilation of cast – बाबा साहेब की ये किताब जात-पात के विनाश के समर्थन में लिखी गयी थी, जिसका प्रकाशन 1936 में हुआ था.
- Federation versus Freedom – इस किताब का प्रकाशन 1939 में हुआ था, जो संघ बनाम स्वतन्त्रता पर लिखी गई है.
- Thoughts on Pakinstan – यह किताब बाबा साहेब ने पाकिस्तान पर लिखी है जिसक प्रकाशन 1940 में हुआ था.
- Ranade, Gandhi and Jinnha – बाबा साहेब ने इस किताब में रनाडे, गांधी और जिन्न्हा के बारे में बताया था, इसका प्रकाशन 1943 में हुआ था.
- Gandhi and Emancipation tha Untouchability – यह किताब अछूतों की मुक्ति के बारे में लिखी गयी है. इसका प्रकाशन 1946 में हुआ था.
- what congress and gandhi did to untouchables – 1945 में प्रकाशित हुई ये किताब कांग्रेस और गांधी के बारे में है.
- pakistan or partition of india – 1945 में प्रकाशित हुई ये बाबा साहेब ने देश के पार्टीशन के बारे में लिखी थी.
- state and minorities – बाबा साहेब द्वारा लिखी ये किताब 1947 में प्रकाशित हुई थी.
- who were the shudras – – बाबा साहेब द्वारा लिखी ये किताब 1948 में प्रकाशित हुई थी.
- maharashtra as a linguistic province – बाबा साहेब द्वारा लिखी ये किताब 1948 में प्रकाशित हुई थी.
और पढ़ें : आखिर क्यों बाबा साहेब ने अपने भाषण को दिया था किताब का रूप?