Supreme Court Lawyers Fee Details in Hindi – अदालत में केस लड़ने के लिए वकील की जरुरत पड़ती है क्योंकि एक केस की सही जानकारी उससे जुड़े नियम, धारा आदि की जानकारी सिर्फ वकील को होती है. आम इंसान से लेकर बड़े कारोबारी, सुपरस्टार व मंत्री कई मामलों में फंसने के दौरान वकील की सलाह लेते हैं और इस काम के लिए वकील सलाह के या केस के अनुसार फीस लेता हैं. वकील ही वो होता है जो उन्हें इन मामलों में बचाता है.
और भारत में लाखों की संख्या में वकील हैं लेकिन हर वकील देश की सभी अदालत में केस नहीं लड़ता हैं सभी अदालत से मतलब है कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट यानि कि एक वकील के एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है वो देश के सबसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सामने दलीले पेश कर पायेगा की नहीं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात कि जानकारी देने जा रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के वकील केस लड़ने के लिए कितनी फीस लेते हैं.
Also Read- अगर आपका वकील ही आपको धोखा दे तो क्या करें?.
कौन होते हैं सुप्रीम कोर्ट के वकील
सुप्रीम कोर्ट देश की सबसे बड़ी अदालत है और सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देती है उससे मानना अनिवार्य है. सुप्रीम कोर्ट सरकार के खिलाफ या सरकार के हित में फैसला देता है साथ है कई तरह के अन्य मामले भी है जिन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट आदेश दे सकती है. सुप्रीम कोर्ट में वो ही वकील लड़ता है जो काफी एक्सपीरियंस हो जो तमाम दलीले पेश करने में सक्षम हो और केस जीतते में भी और इसके लिय ये वकील मोटी फीस भी लेते हैं.
जानिए कितनी होती है सुप्रीम कोर्ट के वकील की फीस
Supreme Court Lawyers Fee – सुप्रीम कोर्ट के वकील अपने केस से अनुसार लाखों में फीस चार्ज करते हैं और भारत के सबसे महंगे व सबसे बेहतरीन वकील राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे व सबसे बेहतरीन वकीलों में से एक थे. राम जेठमलानी कोर्ट में एक एक हियरिंग के 20 से 25 लाख रुपये फीस के रुप में लेते थे लेकिन कई मामले ऐसे हैं जो उन्होंने फ्री में लड़ें.
ये हैं सुप्रीम कोर्ट के लोकप्रिय वकील
अभिषेक मनु सिंघवी भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme court of India) के सिनियर वकील (Senior Advocate) में से हैं और वो केस लड़ने के 10 से 15 लाख रुपये लिए जाते है। मुकुल रोहतगी भी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं और मुकुल रोहतगी एक सुनवाई के लिए 10 से 15 लाख रुपये लेते है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील की लिस्ट में पी चिदंबरम का नाम भी शामिल है. पलनिअप्पन चिदंबरम को चैन्नई हाईकोर्ट (Chennai High court) समेत कई राज्यों की हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) मे वकील के रुप मे कार्य किया है और यहाँ काम के वो एक केस लड़ने के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
Also Read- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सबके नियम बदलेंगे, किस धर्म पर कितना होगा UCC का असर.