How to invest in Gold- हमारे यहां एक कहावत है “सोना पाया भी भूंडा और खोया भी भूंडा” जिसका मतलब है कि सोने का मिलना और गुम हो जाना दोनों ही बुरा होता है. लेकिन सोने का निवेश करना काफी अच्छा और फायदेमंद होता है. क्यों कि ‘सोने में निवेश’ हमे आर्थिक तौर पर भविष्य की सुरक्षा और मुनाफ़ा प्रदान करता है. यह बिना जोख़िम का निवेश है. अगर पिछले पांच सालों की बात की जाए तो सोने की कीमतें 31 हजार से 60 हजार तक पहुचं गई है, जिसका मतलब है पिछले पांच साल में सोने में निवेश करने वालों को लगभग 100% मुनाफ़ा हुआ है.
हम आपको बात दे कि 1 अप्रैल 2023 से सोने पर हॉलमार्किंग भी अनिवार्य हो रही है. इसके बाद हॉलमार्क वाला ही सोना बेचा जायेगा. अब सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क नंबर होगा, जिससे सोने की शुद्धता का पता चलेगा. साथ ही सोने को ट्रेस करना भी आसान हो जायेगा. विश्व भर में सोने की कीमतों में रोज उतर चढ़ाव आते है.
और पढ़ें : दुनिया के इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, इस नंबर पर है ‘भारत’…
दोस्तों, अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे है, तो ‘सोने में निवेश’ करना एक बेहतरीन विकल्प है. जिसमे आपको मुनाफ़ा भी शानदार मिलता है. सोने में निवेश कई तरीकों से किया जा सकता है. आईये आज हम आपको सोने में निवेश करने के तरीकों के बारे में बताएंगे.
सोने में निवेश करने के विकल्प – How to invest in Gold
- गोल्ड ETF : सोने में निवेश करने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा माना जाता है. इसमें आप शेयरों की तरह भी सोना खरीद सकते है. इसे गोल्ड ETF कहते है. जिसका मतलब है सोने का विनिमय व्यापार फंड. इन्हें आप स्टॉक एक्सचेंज मे ख़रीद या बेच भी सकते है. यह आपको सोने की वास्तविक क़ीमत के आस पास मिलेगा. क्योंकि गोल्ड ETF का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें हैं. इस को खरीदने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. तभी गोल्ड ETF खरीदा या बेचा जा सकता है.
- फिजिकल गोल्ड : सोने में निवेश करने का दूसरा तरीका है कि आप फिजिकल सोने भी खरीद सकते है. जैस सोने के बिस्किट-सिक्के या ज्वैलरी खरीदना. लेकिन ज्वैलरी खरीदने को सोने के निवेश में अच्छा विकल्प नहीं मानते है. क्यों कि इसमें आपको मेकिंग चार्ज और GST देना पड़ेगा. ऐसे में ज्यादा पैसे लग जाते है और निवेश महंगा पड़ता है.
- पेमेंट ऐप : सोने में निवेश का सबसे आसन तरीका पमेंट ऐप से निवेश करना है. यह निवेश आप अपने स्मार्टफ़ोन से कर सकते है. जिसमे आपके पैसे भी ज्यादा नही लगते है. यह इतना आसान तरीका है कि आप अपनी सुविधा के हिसाब से कभी भी सोने में निवेश कर सकते है. जिसके लिए गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और अमेजन पे जैसे कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं. इसे हम डिजिटल निवेश भी कहते है.
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड : सोने में निवेश का एक तरीका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी है. यह एक सरकारी बॉन्ड है, जिसे सरकार द्वारा समय समय पर कटी किया जाता है. इसकी क़ीमत रुपये या डॉलर में नहीं, बल्कि सोने के वजन में होती है. अगर बॉन्ड एक ग्राम सोने का है, तो एक ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी. इस बॉन्ड में हर साल जारी कीमत पर 50% निश्चित ब्याज मिलता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी सोने में निवेश के लिए भी डीमैट अकाउंट जरूरी होता है.
सोने में निवेश की रणनीति
निवेश सलाहकार (How to invest in Gold) मानते है कि ऊपर दिए गए विकल्पों से ‘सोने में थोड़ी थोड़ी खरीदारी की जा सकती है. जैस आप हर महीने गोल्ड ETF का यूनिट खरीद सकते है. यदि आप आधा ग्राम की यूनिट खरीदना चाहते है तो यह भी मिलता है. अगर आप सोने में निवेश करना कहते है, और आपको निवेश का कोई तजुर्बा नहीं है, तो आप हर महीने कम से कम एक यूनिट खरीदने से शुरुवात कर सकते है.हर महीने थोडा थोडा सोना खरीदने की रणनीति से एक तरफ आपके ऊपर दबाव नहीं बनेगा दूसरी तरफ भविष्य के लिए आपको पूंजी तैयार होती रहेगी.
दोस्तों, सोने में निवेश कम जोखिम का निवेश है. जिसमे मुनाफ़ा होना तय होता है तो अगर आप भी निवेश करना चाहते है तो सोने में निवेश करे.