How to apply for Msme registration – जो लोग बिजनेस कर रहे हैं या फिर नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं उनके लिए MSME बेहद ही महत्वपूर्ण है और इस MSME की वजह से बिजनेस कर रहे हैं या फिर नया बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं Msme के लिए क्या है क्यों जरूरी और इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें.
Also Read- जानिए कैसे करें GST के लिए रजिस्ट्रेशन.
जानिए क्या है एमएसएमई
जानकारी के अनुसार, एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय है जो छोटे एवं मध्यम कारोबारियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य रहा है. साथ ही जरूरी मार्केटिंग और ब्रांडिंग में भी सहायता प्रदान करता है. वहीं इस एमएसएमई मंत्रालय का गठन 2006 में हुआ था. उद्योगों को दो कैटेगरी- मैनुफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में वर्गीकरण किया गया है. वहीं saal 2018 संयुक्त कर व्यवस्था यानी जीएसटी आने के बाद एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव आया औइर करके इसका निर्धारण सालाना टर्नओवर के अनुसार कर दिया गया है. वहीं इसके बाद देश में महामारी आई और इसके बाद 1 जुलाई 2020 से एमएसएमई को नई परिभाषा पहचाने जाने लगा है.
इस तरह करें एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन
एमएसएमई पंजीकरण (How to apply for Msme registration) को ही लघु उद्योग पंजीकरण या एसएसआई (SSI) के रुप में जाना जाता था. वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही आधार उद्योग योजना का या किसी अन्य योजना का लाभ लेने के लिए एमएसएमई पंजीकरण (MSME Registration) होना जरुरी है. उद्योग आधार योजना में कारोबारियों को बेहद आसान तरीके से बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है.
एमएसएमई पंजीकरण करने के लिए लघु उद्योग पंजीकरण प्रक्रिया का (MSME Registration Process) का पालन करना होता है. वहीं उद्योग का पंजीकरण ऑनलाइन ही होता है. पंजीकरण होने के बाद उद्यमियों को एमएसएमई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है. वहीं इस पंजीकरण इ लिए कोई भी फीस नहीं लगती है.
इस तरह करें MSME का रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की वेबसाइट पर जाएँ और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- इसमें पूछे गये आधार कार्ड नंबर डालें जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा और ओटीपी को एंटर करने के न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन खुल जायेगा.
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा. इस फॉर्म में कारोबार से जुड़ी हुई सभी दें और सबमिट कर दें/
- फॉर्म सबमिट करने के बाद MSME रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपके ईमेल पर तुरंत जारी कर दिया जाता है.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- उद्योग का नाम
- कारोबार या खुद के बैंक खाता का विवरण
- उद्योग में हुई पिछले दो साल खरीद – बिक्री का लेखा-जोखा
- उद्योग का लाइसेंस नंबर और लाइसेंस जारी करने वाली संस्था का नाम
- जहां पर उद्योग स्थापित है यानी जिस जगह पर बिजनेस है उस स्थान के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र.
- बिजनेस किराए के स्थान पर है तो किरायेदार का अनापत्ति प्रमाण पत्र
- इसी के साथ उद्योग में हर खरीद जैसे कच्चा माल, उपकरण, मशीनरी इत्यादि की खरीदने की बिल भी देना होगा.
- बिजनेस अगर दो या दो से अधिक लोगों के बीच पार्टनरशिप के आधार पर चल रहा है तो उसका प्रमाण पत्र देना होता है.
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन का प्रमुख लाभ
MSME रजिस्टर्ड उद्योग को बैंक और एनबीएफसी कंपनियां मार्केट रेट से कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन मिल जायेगा साथ टैक्स छूट में लाभ मिलेगा. इसी के साथ सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
Also Read- Parle-G Success Strategy: ‘Emotional Ads’ से लेकर ‘मिस्ट्री गर्ल’ तक, पारले-जी की कहानी.