मात्र 5000 रुपये में कर सकते हैं महिंद्रा XUV की बुकिंग
हाल ही में महिंद्रा कंपनी ने अपनी नयी गाड़ी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV400 के प्राइस की घोषणा की थी. वहीं अब बीते बुधवार से महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक XUV400 की बुकिंग शुरू कर दी है. गाड़ी के EC वैरिएंट (EC variant is available with a 3.3 kW or 7.2 kW charging option) की प्राइस एक्स-शोरूम में 15.99 लाख तय की गई है और वहीँ EL वैरिएंट (EL is available with 7.2 kW charging Option) की कीमत 18.99 लाख राखी गई है, ये शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो की पहले 5000 कस्टमर्स की लिए लागू है और कस्टमर इस कार को 5000 रुपये का छोटा सा अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं.
Also Read- भारत में टोयोटा Landcruiser 300 की हुई पहली डिलीवर, जानिए क्या है इस कार की खासियत.
पहले इन 34 शहरों में कराएगी डिलीवरी
कंपनी अपने रूल्स के हिसाब से डिलीवरी अलग-अलग फेस में करेगी. पहले फेज़ में कंपनी देश के इन 34 शहरों में डिलीवरी करवाएगी जिसमे अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, मुंबई MMR, नासिक, वर्ना (गोवा), पुने, नागपुर, बैंगलोर, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोचीन, हैदराबाद, चंडीगड़, दिल्ली NCR, कोलकाता, देहरादून, कोयम्बटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, मैंगलोर, वडोदरा, पटना, कालीकट, रायपुर, लुधियाना, उदयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ, आगरा, इंदौर शामिल हैं.
इस महीने से शुरू करेगी डिलीवरी
महिंद्रा ने यह दावा किया है कि लॉन्च के अगले एक साल के अंदर कंपनी XUV400 की 20 हजार यूनिट कस्टमर तक पहुंचाएगी. XUV400 EL , EC. कंपनी इस एसयूवी के बैटरी पैक और मोटर की 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है. XUV400 EL की डिलीवरी मार्च के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी .
ऐसे करें बुकिंग
कस्टमर XUV400 को महिंद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं. यहां आपको अपनी पूरी डिटेल्स फिल करने के बाद खुद को रजिस्टर करना होगा. साइनअप प्रॉसेस कंप्लीट करने के बाद गाड़ी का वैरिएंट और कलर को चुनना होगा. इस स्टेप को पूरा करने के बाद आपको अपने नजदीकी डीलरशिप को चुनना होगा. आपकी पर्सनल डिटेल को वेरीफाई की जाएगी। इसके बाद समरी चेक करनी होगी. इसके बाद 5 हजार का बुकिंग अमाउंट पे करने के बाद एसयूवी आपकी हो जाएगी.
5 कलर्स और 60 कनेक्टिविटी फीचर्स
इस बार कंपनी ने XUV400 को 5 कलर्स के साथ मार्किट में उतारा है कार आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। रूफ पर ड्यूअल टोन ऑप्शन रहेंगे, जिस पर सैटिन कॉपर की फिनिशिंग मिलेगी. गाड़ी में 60 एडवांस कनेक्टिविटी फेअतुरेस के साथ आप स्मार्टवाच भी कनेक्ट कर सकते हैं. 2600MM व्हीलबेस, 378 लीटर का बूट स्पेस, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, थ्रोटल और रिजनरेशन रिस्पॉन्स सिस्टम(Regeneration Response) भी अवेलेबल है. वाइडेस्ट C-सेगमेंट व्हीकल में स्पोर्टी मोड समेत 3 इंटेलिजेंट ड्राइविंग मोड मिलेंगे। 1821MM विथ के साथ 4200 ओवरऑल लेंथ वाली कार डस्ट और वॉटर प्रूफ भी है.
वैरिएंट के हिसाब से फीचर्स
1. Mahindra XUV400 EC
- 16 इंच स्टील व्हील्स (16-inch steel wheels)
- led टेल-लैंप (LED tail-lamps)
- BlueSense + मोबाइल एप (BlueSense+ mobile app)
- इलेक्ट्रिकली Adjustable विंग (Mirrors Electrically adjustable wing mirrors)
- फैब्रिक सीट्स (Fabric seats)
- फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज (Front armrest with storage)
- फोर डिस्क ब्रेक्स (All four disc brakes)
- ISOFIX चाइल्ड सीट (Anchorages ISOFIX child-seat anchorages)
- ड्यूल एयरबैग्स (Dual airbags)
2. Mahindra XUV400 EL
In addition to EC
- 16 इंच एलाय व्हील्स (16-inch alloy wheels)
- प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स (Projector headlamps)
- ऑटो हेडलैम्प्स एंड हेड वायपर्स (Auto headlamps and wipers)
- एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी (Android Auto and Apple CarPlay connectivity)
- 7.0- इंच टचस्क्रीन (7.0-inch touchscreen)
- 4- स्पीकरऑडियो सिस्टम (4-speaker audio system)
- रियर-व्यू कैमरा (Rear-view camera)
- 6 एयरबैग्स (6 airbags)