Tamil Nadu Police Tihar Jail – देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल सबसे बड़ी और सुरक्षित जेलों में से एक है. तिहाड़ को सुरक्षित जेल इसलिए कहा गया है क्योंकि इस जेल में में कुल 975 कैमरों हैं जो जेल की निगरानी करते हैं साथ ही 80 अधिकारियों के साथ एक हजार से अधिक जेल कर्मी तैनात हैं.
लेकिन इतने सख्त बंदोबस्त के बाद भी तिहाड़ में तीन हफ्ते के भीतर दूसरी हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद कैदियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस घटना के बाद तिहाड़ जेल में ड्यूटी पर तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएनएसपी) के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें वापस तमिलनाडु भेज दिया जायेगा लेकिन क्या आप जानते हैं तिहाड़ जेल में तमिलनाडु विशेष पुलिस (TNSP) को क्यों तैनात किया गया है.
Also Read- कौन था टिल्लू ताजपुरिया, जिसे टुंडा ने तिहाड़ में रॉड घोंपकर मार डाला.
तिहाड़ में तमिलनाडु पुलिस की तैनाती
जानकारी के अनुसार, साल 1976 में तिहाड़ जेल में सुरंग खोदकर 13 कैदी यहाँ से भाग गए थे, जिसके बाद यहाँ पर तमिलनाडु स्पेशल पुलिस यानी टीएसपी को तैनात किया गया और साल 1980 के आसपास तिहाड़ जेल में तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएनएसपी) को तैनात किया गया. लेकिन इन लोगों की तैनाती के पीछे की वजह भाषा थी.
दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद कैदियों और तमिलनाडु पुलिस के जवानों की भाषा अलग-अलग होने से किसी तरह का करप्शन या लापरवाही होने की आशंका कम होगी. साथ ही एक-दूसरे की भाषा सीधे तौर पर ना जानने और समझने की वजह से यह अच्छा काम कर पाएगी और यही वजह थुई कि तिहाड़ जेल में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के हजारों जवान को तैनात किया गया. वहीं ये जवान जेल में बंद कैदियों की सेल में रेड मारते रहते हैं और वहां से ड्रग्स या और दूसरी चीजों को जब्त कर लेते थे.
जेल में ये काम करती थी TNSP
तिहाड़ में तैनात एक हजार से अधिक टीएसपी के जवान की ड्यूटी थी कि तिहाड़ परिसर में स्थित 9 जेलों में आने वाले तमाम कैदियों की अच्छे से तलाशी लेना है, ताकि कोई भी कैदी जेल के अंदर ड्रग्स और मोबाइल जैसा कोई प्रतिबंधित सामान ना ले जाने पाए. अब जेल स्टाफ की भी यह तलाशी लेने लगे हैं. इतनी सघन तलाशी के बावजूद तिहाड़ के अंदर गैंगस्टर ना केवल मोबाइल ले जाने में काबयाम हो रहे हैं, बल्कि जेल के अंदर से ही बाहर की दुनिया में फोन कर लोगों को डराते-धमकाते और मर्डर तक करा रहे हैं. जेल स्टाफ के अलावा कई मामलों में टीएसपी भी गलत काम करने के मामलों में पकड़ी गई है। इसी के साथ तिहाड़ में बड़ी वारदात भी हो गयी.
तिहाड़ मामले में सात पुलिसवालों पर ऐक्शन
Tamil Nadu Police Tihar Jail – तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू हत्या मामले में जहां तिहाड़ जेल के सात कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं इस मामले में हत्या के दौरान मूकदर्शक बनकर खड़ी टीएसपी के भी सात जवानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. टीएसपी की ओर से इन्हें चार्जशीट देकर इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में एनबीटी ने लगातार टीएसपी की लापरवाही को उजागर करते हुए इनकी कमी को बताया.
Also Read- खालिस्तान कमांडो फोर्स क्या है? यहां जानें इससे जुड़ी एक-एक बात.