हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवारिया में एक बड़ा हत्याकांड हुआ और इस हत्याकांड में 6 लोगों की मौत हो गयी. ये मामला दो पक्षों के बीच जमीन पर अवैध कब्जे करने को लेकर था और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस बीच इस हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है.
सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन
देवारिया हत्याकांड को लेकर सीएम योगी ने इस मामले जुड़े एसडीएम, सीओ समेत 15 लोगों को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में शासन की ओर से जो रिपोर्ट पेश की गई थी, उस रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में किए गए मर्डर में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग दोनों ही ओर से लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद सीएम योगी ने कारवाई करते हुए अकी लोगों को सस्पेंड कर दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तहसील में घटना हुई थी उसमें आने वाले अधिकारियों पर भी कारवाई की है. सीएम के आदेश के बाद एडीएम, उपजिलाधिकारी, 1 क्षेत्राधिकारी, 2 तहसीलदार, 3 लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.वहीं योगी सरकार के निर्देश के मुताबिक, इस मामले में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकास, ध्रुव शुक्ला, संजीव कुमार उपाध्याय और रिटायर्ड तहसीलदार वंशराम के खिलाफ भी कार्रवाई होगी साथ ही मौजूदा समय में तहसीलदार अभय राज के खिलाफ भी सरकार की ओर से आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसी के साथ इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के कमिश्नर, गृह विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह मामले की पूरी तरह जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए.
जानिए क्या था मामला
देवरिया में ये घटना 2 अक्टूबर सोमवार की सुबह हुई है और ये घटना 10 बीघा जमीन के झगडे के कारण हुई. थाना रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक जमीन को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच विवाद चल रहा था और सत्य प्रकाश का आरोप ये था कि प्रेम यादव उनकी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है साथ ही प्रेम यादव का दावा था कि वो जमीन उसकी है. इसी बात पर दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था.
घटना में हुई 6 लोगों की मौत
वहीं सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना के बाद कई लोग लोग सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गई और सत्यप्रकाश दुबे उनकी पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला.
इन दोनों विभागों की लापरवाही आई सामने
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड मामले में सत्य प्रकाश दुबे की ओर से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की गई थीं लेकिन उनकी शिकायतों को लेकर पुलिस विभाग और राजस्व दोनों ही विभागों की तरह से कोई भी कारवाई नहीं की गयी और ये इन दोनों विभागों लापरवाही सामने आने के बाद सीएम य्गियो ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया.
Also Read- देवरिया कांड: ज़मीन विवाद के चक्कर में एक मर्डर के बदले परिवार के 5 लोगों का हुआ कत्ल.