राजस्थान में मासूम बच्चियों का सौदा, घर बनवाने के लिए मां ने बेचा, चाचा ने अस्मिता…., यहां समझिए पूरा मामला

selling minor girls in rajasthan
Source- Google

राजस्थान जहाँ की सरकार महिला सुरक्षा को लेकर हर बार फेल है क्योंकि आए दिन यहां पर महिलाओं के साथ शोषण और रेप की घटनाएं होने की खबर आती है साथ ही दलित महिलाओं के साथ रेप की घटना की खबर मिलना यहां पर आम बात है और इसके खिलाफ कारवाई भी नहीं होती है.

Also Read- उज्जैन रेप कांड: कौन हैं वो पुजारी जिन्होंने बचाई खून से लथपथ 12 वर्षीय बच्ची की जान.

राजस्थान के इन गाँवों में हो रहा है जिस्मफरोशी का धंधा  

वहीं इस बीच राजस्थान में हुए एक स्टिंग ऑपरेशन जरिए एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि यहां पर बच्चियों को बेचा जाता है और ये सब एग्रीमेंट के जरिए होता है. दरअसल, आजतक ने राजस्थान में एक स्टिंग ऑपरेशन किया और इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान के कई सारे मामलों का खुलासा हुआ साथ ही ये भी पता चला कि यहां  पर कुछ लोग मज़बूरी के कारण तो वहीं एक शख्स चाँद पैसो के लिए अपनी ही भतीजियों का सौदा कर रहा था.

रिपोर्ट के अनुसार, आज तक की इन्वेस्टिगेशन टीम ने राजस्थान के तीन गांवों में स्टिंग किया है और इस स्टिंग में खुलासा हुआ कि राजस्थान में एग्रीमेंट के जरिए लड़कियों की सौदेबाजी हो रही है. राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव रामनगर जहाँ के लोग काफी गरीब हैं और इस वजह से इस गांव के लोग रुपयों के लिए अपनी बेटियों को बेच रहे हैं.

एग्रीमेंट के जरिए हो रहा है धंधा 

इस स्टिंग के दौरान पता चला कि लड़कियों को खरीदने और बेचने वाले शख्स  एग्रीमेंट के जरिए इस धंधे को करते हैं ताकि पुलिस को इस मामले में शक न हो. वहीं इस एग्रीमेंट में लिखा होता है कि लड़कियों को होटल में नाच गाने के लिए भेजा जा रहा है। ताकि पुलिस को शक ना हो।

वहीं इस स्टिंग के दौरान ये बात भी पता चली है कि कैसे के एक माँ ने घर बनवाने के लिए अपनी बेटी को बेच दिया साथ एक शख्स ऐसा भी मिला जो अपनी ही भतीजियां को बेच रहा था. इस शख्स ने एक नाबालिग लड़की की कीमत छह से सात लाख रुपये बताई साथ ही एक साल कॉन्ट्रैक्ट की बात भी की.

वहीं राजस्थान के सवाई माधोपुर का अदलवाड़ा गांव में एक मां-पिता बोलियां लगाकर खुद अपनी बच्ची को बेच रहे थे. इन मां-पिता ने तीन लाख रुपये बेटी का सौदा करने की बात कही ताकि वो घर बनवा सकें. इसी एक साथ ऐसे कई सारे मामले सामने आए जिसमें पता चला यहां पर लड़कियों को खरीदा बेचा जा रहा है उअर इन लड़कियों की उम्र 14 से 15 साल है.

मध्य प्रदेश में भी हो रही है बेटियों की सौदेबाजी

इसी के साथ राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी बेटियों की  सौदेबाजी की जा रही है. मध्य प्रदेश में भी इस तरह का स्टिंग ऑपरेशन हुआ जिसमें खुलासा हुआ कि  मध्य प्रदेश के बोरखेड़ी गांव में विजय नाम का एक शख्स अपनी ही बहन की सौदेबाजी कर रहा है और इसके लिए उसने तीन लाख रुपये की डिमांड रखी.

Also Read- उज्जैन में निर्भया जैसा कांड, रेप के बाद अर्धनग्न हालत में सड़क पर भागती रही 12 साल की बच्ची. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here