प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराने वाली एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनएकेडमी फिर से चर्चा में आ गया है और इस बार अनएकेडमी का चर्चा में आने की वजह यहां के एकटीचर अवध ओझा है. दरअसल, अनएकेडमी के टीचर अवध ओझा ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की है और इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी वजह से अवध ओझा चर्चा में आ गये हैं.
पीएम को लेकर दिया विवादित बयान
दरअसल इतिहास और सामान्य अध्ययन के प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा वो बेहद ही विवादित माना जा रहा है. अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संचालन की तुलना भारत पर शासन कर चुके मुहम्मद गोरी से की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायलर हो रहे अवध ओझा के एक वीडियो में वो कह रहे हैं कि उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा। वीडियो में वो आगे कहते हैं कि अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि मुहम्मद गोरी की भी कोई संतान नहीं थी। उसके आगे अवध ओझा कहते हैं कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री मोदी का महल होगा.
Height of brainwashing and Politics in the name of teaching, education !!
Awadh Ojha, who teaches at Unacademy and is infamous for anti-Hindu, anti -Modi stance takes it to next level, All while earning crores from fees paid by Indian students.pic.twitter.com/VFPhnY1mjU
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 1, 2023
इसी के साथ इस विडियो के आखिरी अवध ओझा ने कहा कि बढ़िया पार्लिमेंट है सब गाली दे रहे हैं एक-दूसरे को. वहीं वो यते भी कहते टोक दिया करो यार ज्यादा न बोले. इसके बाद वो आगे कहते हैं कि इमरजेंसी लगेगी हम गौंडा रहते हैं बिहार बॉर्डर के पास वहीं से निकल जाएंगे.
इससे पहले अनएकेडमी ने टीचर करन सांगवान द्वारा छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील वाले वीडियो के वायरल होने के बाद सख्त एक्शन लिया था और उन्हें संस्था से बर्खास्त कर दिया था.
जानिए कौन है ओझा सर
अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं और उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें ओझा सर के नाम से ही जानते हैं. वो IAS बनना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. वहीं अब सिविल सर्विसेज कोचिंग टीचर अवध ओझा सर upsc की तैयारी करने वाले छात्रों को ऑफलाइन पढ़ाने के साथ साथ ऑनलाइन क्लास भी देते हैं. इनकी कोचिंग क्लास के माध्यम से कई छात्रों ने UPSC परीक्षा पास की है जो अवध ओझा सर से काफी प्रेरित है. अवध ओझा ने साल 2020 में यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया। वह लगभग 1000 से भी अधिक छात्रों को अपने अलग अंदाज में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से सिविल सर्विसेज की तैयारी करा रहे हैं.