मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार का हिस्सा रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Jail Minister Satyendra Jain) ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, हाल ही में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने हिरासत में लिया है और अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें काफी समय तक जेल में रहना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ सत्येंद्र जैन कई हफ्तों से तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इस बीच अब सवाल ये है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसे ये पद देंगे.
केजरीवाल ने मंजूर किया इस्तीफा
CBI द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किये जाने के बाद और जेल में कई समय से बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा दिया और केजरीवाल ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. वहीं अचानक हुए इस्तीफों के बाद पार्टी ने कहा है कि दो मंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच 18 विभाग बांटे जा सकते है. इसका प्रस्ताव सरकार ने उपराज्यपाल के पास भेज दिया है.
उपराज्यपाल को भेजा प्रस्ताव
वहीं इस प्रस्ताव के अनुसार, गहलोत फाइनेंस , पीडब्ल्यूडी, होम, पावर, प्लानिंग, अर्बन डेवलपमेंट, इरिगेशन और बाढ़ प्रबंधन और वॉटर या जल विभाग से जुड़ा पोर्टफोलियो संभाल सकते हैं. इसके अलावा आनंद दिल्ली सरकार में एजुकेशन, हेल्थ, विजिलेंस, इंडस्ट्रीज, सर्विसेज, टूरिज्म, आर्ट और कल्चर , लैंड एंड बिल्डिंग, लेबर और इम्पलॉयमेंट विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके अलावा गहलोत के पास पहले से रिवेन्यू, ट्रांसपोर्ट, कानून और न्याय विभाग है. इधर आनंद सोशल वेलफेयर और SC/ST वेलफेयर डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं.
पिछले 9 महीने से बंद हैं सत्येंद्र जैन
दिल्ली के सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीनों से जेल में बंद है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. इसके अलावा सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप गलत साबित होंगे. उन्होंने अब अपनी सीमा लांघ दी है. विवाद को बनाए रखने क लिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया है. मेरा मानना है कि ऐसे में मुझे मंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहिए. वहीं आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार का काम नहीं रुके, इसलिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दिया है.