स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में फिर हुआ हंगामा
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2023) के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और BJP के पार्षदों के बीच शुरू हुआ विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ हैं. जहाँ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद AAP की शैली ओबेरॉय दिल्ली नगर निगम की मेयर और AAP के ही आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर चुने गए. तो वहीं इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के दौरान सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.
Also Read- राहुल गाँधी ने किया खुलासा, इस वजह से हैं वो सिंगल और इस लड़की से करेंगे शादी.
MCD सदन में फिर हुआ हंगामा
दरअसल, कई समय से आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर इलेक्शन (Delhi MCD Mayor Election 2023) को लेकर खींचातानी चल रही है जिसकी वजह से कई बार नए मेयर को चुनने की करवाई को स्थगित कर दिया गया. वहीं इस करवाई में सुप्रीम कोर्ट की एंट्री के बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया है. तीन बार चुनाव टलने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली के मेयर पद के लिए वोटिंग खत्म हुई और इस वोटिंग में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुन ली गई हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है. मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल भी दिल्ली के डिप्टी मेयर चुन लिया गया है और उन्होंने भाजपा के कमल बागड़ी को हराया। वहीं इस चुनाव के बाद MCD सदन में फिर से हंगामा हो गया
.
जानिए अब क्यों हुआ हंगामा
मेयर-डिप्टी मेयर पद के चुनावों के बाद स्टैंडिंग कमेटी के मेंबरों का चुनाव शुरू हुआ था. इसमें 250 पार्षदों को वोटिंग करनी थी, लेकिन देर रात तक बताया जा रहा है कि महज 47 पार्षद ही वोट डाल सके हैं. इनमें भी 5 पार्षदों के बैलेट पेपर गायब हो गए हैं. इन पार्षदों पर वोट डालने के बाद बैलेट पेपर वापस नहीं करने का आरोप लगाए जाने पर हंगामा भड़क गया. दरअसल 5-5 पार्षद बुलाकर वोटिंग कराई जा ही थी. इसी दौरान 5 पार्षदों ने बैलेट पेपर वापस नहीं किए हैं. मेयर ने इन पार्षदों का नाम लेकर बैलेट पेपर वापस मांगा, जिस पर हंगामा हो गया
सदन के अंदर दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. रात में करीब 10 बजे दोनों दलों के पार्षद आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं, जिनमें पार्षद एक-दूसरे पर पानी फेंकते, बोतलें फेंकते और गर्मागर्मी करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान आपस में जमकर हाथापाई भी हुई है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पार्षद आपस में एक-दूसरे को धक्का देकर नीचे गिराते, मारपीट करते और हाथ में आने वाला हर सामान पत्थर की तरह फेंककर मारते दिख रहे हैं.
मेयर शैली ओबेरॉय ने लगाया आरोप
नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय (Delhi Mayor Shelly Oberoi) ने आरोप लगाया है कि भाजपा पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान उन पर हमले की कोशिश की है. इसके बाद मेयर ने रात 11.40 बजे सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी है.
भाजपा ने भी लगाया आरोप
इसी के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मोबाइल फोन साथ ले जाकर वोटिंग कराई जा रही है. इस बात की शिकायत नगर निगम आयुक्त और निगम सचिव से भी की गई है.
Also Read- दिल्ली MCD पर हुआ AAP का कब्ज़ा, मेयर और डिप्टी मेयर के दोनों चुनाव में करी जीत हासिल.