दिल्ली और पंजाब सरकार की बढ़ी टेंशन
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia arrest) को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है. CBI ने उन्हें ‘दिल्ली लिकर पॉलिसी’ ममाले में गिरफ्तार करते हुए 5 दिनों की रिमांड के लिए भेजा है. वहीं अब मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह से दिल्ली और पंजाब की ‘आम आदमी पार्टी’ टेंशन में आ गयी है.
मान की AAP सरकार पर लगा आरोप
दरअसल, मान की AAP सरकार पर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का आरोप लगा है. वहीं मुख्यमंत्री की राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से भी उनकी अनबन चल रही है और अब इस मामले के चर्चा में आने के बाद \ भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित भाजपा नेताओं ने’राज्यपाल शासन-governor rule’ लगवाने की बात कही है. मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि -“कैप्टन अमरिंदर सिंह, केवल ढिल्लों, बलबीर सिंह सिद्धू, फतेह जंग बाजवा, राज कुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी…भाजपा में शामिल सभी कांग्रेसी इन दिनों अक्सर राज्यपाल के आवास के आसपास देखे जा सकते हैं. वे पंजाब में राज्यपाल शासन की बात कर रहे हैं। पंजाब के लोग जानते हैं कि वे हमेशा पंजाब विरोधी रहे हैं.
राज्यपाल से बिगड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, हाल ही में राज्यपाल ने यह संकेत दिया कि उन्हें विधानसभा के बजट सत्र को बुलाने की कोई जल्दी नहीं है. इसी के साथ राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को राजभवन के एक पत्र पर उनकी अपमानजनक प्रतिक्रिया के बारे में याद दिलाया जिसके बाद से ये मामला और बिगड़ गया. वहीं मुख्यमंत्री मान को पुरोहित का यह पत्र पंजाब कैबिनेट द्वारा 3 मार्च से विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला करने और राज्यपाल से सदन बुलाने का अनुरोध करने के दो दिन बाद आया था.
विपक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप
इसी के साथ फतेह जंग बाजवा ने कहा कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों से निवेश आकर्षित करने की बात कर रही है, लेकिन इस समय की कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, मौजूदा इंडस्ट्रीज के भी छोड़ने का डर है. इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आप सरकार पर हमला बोला। बादल ने एक बयान में कहा, “आज के पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है.”
अमृतपाल की वजह से AAP पर आई मुसीबत
हाल ही में अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में कट्टरपंथियों द्वारा अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के दौरान देखा गया था. राज्य पुलिस का मनोबल गिराया है और समस्या को बढ़ाया है. वहीं अमृतपाल की वजह से भी AAP सरकार की मुसीबत बढ़ गयी है. वहीं पंजाब के भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए AAP की आलोचना की. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी सबूत के आधार पर की गई थी. एसएडी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मांग की कि दिल्ली आबकारी नीति मामले की सीबीआई जांच को पंजाब तक बढ़ाया जाए. उन्होंने दावा किया गया कि सिसोदिया पंजाब आबकारी नीति के आर्किटेक्ट भी थे, जिसने राज्य के खजाने को सैकड़ों करोड़ का नुकसान पहुंचाया है.