कहते हैं सुबह की चाय अगर अच्छी न मिले तो पूरा दिन खराब हो जाता है और ये कहावत सच न हो इसके लिए लोग चाहते हैं कि उनकी सुबह की चाय अच्छी हो. इस पोस्ट में चाय की बात इसलिए क्योंकि इस चाय के जरिये कई लोग फेमस हुए हैं एक चाय वाला अपने अनूठे अंदाज की वजह फेमस हुआ तो एक चाय वाला ऐसा है जो फेमस तो हुआ ही लेकिन अब उसके उपर इस चाय को लेकर ठगी का आरोप लगा है और इस वजह से ये चाय वाला विवादों फंस गया है.
Also Read- MBA चायवाला निकला ठग, कई राज्यों से फ्रैंचाइजी के नाम पर लगा धोखाधड़ी का आरोप.
MBA चाय वाले की कहानी
विवादों में फंसे जिस चाय की वाले की हम बात कर रहे हैं वो है MBA चाय वाले के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लौरे . दरअसल, MBA चाय वाले पर मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रफुल्ल बिल्लोर बीकॉम के बाद एमबीए करना चाहते थे लेकिन एमबीए नहीं कर पाने से निराश होकर प्रफुल्ल बिल्लोर पार्ट टाइम जॉब के साथ-साथ खुद का बिजनेस करने के मकसद से लिए अहमदाबाद पहुंच गए.
साल 2017 में प्रफुल्ल ने पिता से कुछ रुपए उधार लेकर सड़क किनारे चाय की दुकान खोल ली। नाम रखा ‘मिस्टर बिल्लोर एमबीए चायवाला’ पहले दिन पांच चाय बेचकर महज 150 रुपए कमाए, मगर फिर प्रफुल्ल की ‘एमबीए चायवाला’ दुकान चल गई और महज तीन साल में ही वह करोड़पति बन गया।
MBA चाय वाले के हैं 100 से ज्यादा आउटलेट
एमबीए चायवाले अब उन्होंने अपना आउटलेट तक खोल लिया और आज के समय में कई बड़े शहरों में उनकी फ्रेंचाइजी (MBA Chai Wala franchisee) है और 100 से ज्यादा आउटलेट हैं. लेकिन franchisee के चक्कर में फंसे ‘एमबीए चायवाला’ अब विवादों में फंस चुके हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इसी बीच एक डोली चायवाले जिसको लेकर कहा गया कि MBA चाय वाला नागपुर के चाय वाले के पैर की धूल भी नहीं है.
जानिए कौन है डॉली चायवाला
अनूठे अंदाज की वजह से महाराष्ट्र के नागपुर के डोली चायवाले ने भी मार्किट, सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान है। डॉली चायवाले का नाम जॉनी डेप है जो कि पिछले 10 सालों से नागपुर में सड़क किनारे डॉली की चाय नाम से अपनी दुकान चला रहे हैं.जॉनी डेप ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और बीते 16 साल से रविंद्र टेगौर सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहे हैं। डोली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत स्टाइल में देते हैं. वो दुकान पर आए कस्टमर्स से बातें करते हुए उनके लिए अलग- अलग तरीके के करतब दिखाते हुए चाय बनाते हैं और शानदार स्टाइल से दूध को चाय के बर्तन में डालते हैं साथ ही ग्लास को भी हवा में गोल उछालते हैं.
चाय के साथ चश्मे का भी है बिजनेस
इसी के साथ उनके ड्रेसिंग सेंस को देखकर यकीन नहीं होता कि वो चायवाले हैं. जॉनी चाय देने के साथ-साथ सुपर स्टार रजनीकांत की स्टाइल में ग्राहकों के लिए सिग्रेट भी जलाते हैं. जॉनी ने इस दुकान का नाम अपनी पहली प्रेमिका के नाम पर रखा है और आज ये दुकान शहर के हर कोने में फेमस हो चुकी है. इस चाय स्टॉल के बगल में ही जॉनी एक चश्में की दुकान भी चलाते हैं, जहां पर हर तरीके के सन ग्लासेज आपको देखने के लिए मिल जाएंगे और चश्मा खरीदने से पहले वो आपके फेस पर सूट करने वाले चश्में का सजेशन भी देंगे. जॉनी की इस स्पेशल चाय का रेट 7 रुपए है. लोग इनकी चाय के साथ- साथ इनकी मजेदार बातों के भी फैन हैं.
जहाँ एक और MBA चाय वाले को कामयाबी मिलने के बाद फ्रॉड का आरोप लगा है तो वहीं दूसरी और जॉनी डेप है जिसकी चाय सबका दिल जीत रही है. जिनकी दुकान बड़ी तो नहीं है लेकिन उनका काम उन्हें आज पॉपुलर कर रहा है.
Also Read- केजरीवाल के चाय निमंत्रण पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, कहा मर्द जैसी करें बात