एमबीए चायवाला (MBA Chai Wala) के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लौरे ( Prafulla Billaure) के ऊपर के बड़ी मुसीबत आ गयी है औउर इसकी वजह से वो विवादों में फंस गये हैं. दरअसल, एमबीए चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लौरे ने काफी नाम कमा लिया है. कई बड़े शहरों में उनकी फ्रेंचाइजी (MBA Chai Wala franchisee) है और 100 से ज्यादा आउटलेट हैं लेकिन अपनी इन दुकानों की वजह से प्रफुल्ल बिल्लौरे विवादों में फंस गए हैं उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है और इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
Also Read- कौन है Kajal Hindustani, जिस पर भड़काऊ भाषण के कारण दर्ज हुई FIR.
एमबीए चायवाला पर लगा ठगी का आरोप
जानकरी के अनुसार, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एमबीए चायवाला को लेकर ठगी की खबर सामने आई. वहीं इस ठगी को लेकर इंदौर के कई थानों में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. इंदौर सहित देशभर में फ्रैंचाइजी के तहत कई आउटलेट खुल गए हैं और इन सभी लोगों की शिकायत है कि उनके साथ धोखा हुआ है. इंदौर के लसुड़िया, भंवरकुआ, साउथ तुकोगंज, एमआईजी, विजय नगर, पलासिया सहित अन्य थानों में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
कंपनी ने किए झूठे वादे
प्रफुल्ल बिल्लौरे और उनकी टीम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है कि झूठे वादे कर उन्होंने कंपनी से फ्रेंचाइजी ले ली। इसके लिए काफी पैसा जमा किया और बाद में कारोबार अच्छा नहीं चला और आउटलेट बंद हो गए। इस पर भी पैसे रख लिए। वहीं मीडिया को इंटरव्यू देते हुए प्रफुल्ल बिलौरे ने कहा कि भारत में हमारी 125 फ्रेंचाइजी हैं। केवल तीन से चार फ्रैंचाइजी को ही कुछ दिक्कत है। उनसे बात करके हम इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेंगे। बाकी सभी फ्रेंचाइजी का बिजनेस अच्छा चल रहा है। कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
एमबीए चायवाले ने दी कानूनी विकल्प चुनने का मौका
वहीं प्रफुल्ल बिल्लौरे ने कहा कि जिन लोगों को समस्या है उन्हें कानूनी विकल्प चुनना चाहिए न कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर उन्हें बदनाम करना चाहिए। वह इन शिकायतों को बदनाम करने की साजिश भी बता रहे हैं। वहीं, डीसीपी सूरज वर्मा के अनुसार पूरे ही मामले में आवेदकों ने जो भी शिकायत की है. उसके आधार पर जांच पड़ताल कर आने वाले दिनों में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कई राज्यों से आईं शिकायतें
वहीं एमबीए चाय वाला कंपनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज के अलावा वही गुजरात के अहमदाबाद, सूरत से भी शिकायतें आ चुकी हैं. इसके अलावा, राजस्थान के भी कुछ लोग शामिल हैं, जो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं और इस वजह से एमबीए चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लौरे को लेकर विवाद शुरू हो गया है.