
हर-हर शंभू गाने की चर्चा में आई फरमानी नाज (Farmani Naaz) का करियर अब डूबता हुआ नजर आ रहा है और इसका कारण फरमानी नाज के घरवाले हैं. दरअसल, इस सिंगर के भाई और पिता ने एक डकैती को अंजाम दिया है और इस वजह से फरमानी नाज फिर से चर्चा में आ गयी हैं.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ (Meerut) के सरधना पुलिस ने निर्माणाधीन साइड पर लूट और डकैती करने वाले आठ बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है और इन बदमाशों में एक फरमानी नाज का सगा भाई भी है. वहीं फरमानी के भाई के साथ पिता आरिफ और जीजा इरशाद का नाम भी इस डकैती के मामले में सामने आया है. लेकिन सिंगर के पिता और जीजा फरार हो गए और पुलिस उनकी खोज में लगी हुई है.
इन सभी बदमाशों ने मेरठ के हर्रा से सरकारी टंकी का सामान लूटा है और इन सभी के पास से चोरी का सामान साथ ही एक गाड़ी भी मिली है जिसे लूट करने में इस्तेमाल किया जाता था.
वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जानकरी दी कि एक महीने पहले टेहरकी गांव में बन रही पानी की टंकी पर चौकीदार को बंधक बनाकर सरिया लूटा गया था। बदमाश चौकीदार का मोबाइल भी लूटकर ले गए थे। वहीं सरधना पुलिस ने जांच की तो कुछ लोगों के नाम सामने आए। इसके बाद रविवार रात सूचना मिली कि सरिया लूट गिरोह के सदस्य खिर्वा जलालपुर में वारदात करने जा रहे हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी करके कंकरखेड़ा निवासी अनुज, मोनू, शाकिर, इरशाद, शाहरुख, टेहरकी गांव सरधना निवासी फिरोज और मोहम्मदपुर लोहड्डा मुजफ्फरनगर निवासी अरमान को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया सरिया भी बरामद किया गया। वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इन लोगों के पास 5 टन सरिया मिला है.
फरमानी नाज मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है और जब उन्होंने हर -हर शंभू गीत गाया था, तो कई कट्टरपंथी संस्थाओं ने उनका विरोध किया था. यहां तक कि उसके खिलाफ फतवा भी जारी हुआ था. वहीं पिता, भाई और अपने जीजा की हरकत की वजह से एक बार उनका विरोध किया जा रहा है.
No comments found. Be a first comment here!