बिलकिस बानो गैंगरेप (bilkis bano gangrape) केस के एक आरोपी की तस्वीर वायरल हुई है और ये वो आरोपी है जो बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों में से एक था जिसका नाम है शैलेश भट्ट (Shailesh Bhatt) , दरअसल, शैलेश भट्ट को गुजरात सरकार (Gujrat goverment) के एक कार्यक्रम देखा गया और इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद जसवंत सिंह भाभोर (BJP MP Jaswant Singh Bhabhor) और विधायक शैलेश भाभोर (MLA Shailesh Bhabhor) भी मौजूद थे.
Also Read- अतीक अहमद के अपराधों की कुंडली, जानिए उससे जुड़े हर एक सवाल के जवाब
शैलेश भट्ट के साथ बीजेपी ने किया मंच शेयर
जानकारी के अनुसार, जिस कार्यक्रम में शैलेश भट्ट बीजेपी सांसद जसवंत सिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर के साथ नजर आ रहे हैं वो प्रोग्राम शनिवार को दाहोद में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक शैलेश भाभोर का बयान छापा गया है. इस बयान के मुताबिक़, विधायक ने कहा, ”मैं कार्यक्रम में इतना व्यस्त था कि जान नहीं पाया कि मंच पर कौन बैठा है. चाहे फिर वो शैलेश भट्ट हों या कोई और.
प्रशासन को नहीं थी शैलेश के आने की जानकारी
वहीं दाहोद प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि शैलेश भट्ट को किसने कार्यक्रम में बुलाया था. वहीं बा इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ”बिलकिस बानो के बलात्कारी गुजरात बीजेपी सांसद और विधायक के साथ मंच साझा कर रहे हैं. मैं इन दैत्यों को फिर से जेल में देखना चाहती हूं. ये बेरहम सरकार जो इंसाफ़ का मज़ाक उड़ाती है, मैं चाहती हूं कि ये सत्ता से बाहर हो. मैं चाहती हूं कि भारत अपने नैतिक मूल्यों को फिर से हासिल करे.”
इस कार्यक्रम में दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर, लिमखेड़ा विधायक शैलेश भाभोर भी बैठे थे. उनके साथ बिलकिस बानो गैंगरेप केस का दोषी चिमनलाल भट्ट भी मंच पर बैठा था. इतना ही नहीं उसे इन नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते और पूजा करते देखा गया था.
जानिए क्या है बिलकिस बानो गैंगरेप मामला
2002 के गुजरात दंगों (gujart Riots) के दौरान दाहोद ज़िले के रंधिकपुर गांव की बिलकिस अपने परिवार के 16 सदस्यों के साथ भाग कर पास के गांव छापरवाड के खेतों में छिप गई. 3 मार्च 2002 को वहां 20 से अधिक दंगाइयों ने हमला बोल दिया. 5 महीने की गर्भवती बिलकिस समेत कुछ और महिलाओं का बलात्कार किया गया. इतना ही नहीं बिलकिस की 3 साल की बेटी समेत 7 लोगों की हत्या कर दी. वहीं इस मामले को लेकर केस दर्ज हुआ और बिलकिस बानो के सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में उम्र-क़ैद की सज़ा काट रहे थे और गोधरा जेल में बंद थे. बता दें, बीते साल अगस्त में बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों को रिहा कर दिया गया था इनमे से एक शैलेश भट्ट भी था.
Also Read- राहुल गांधी से पहले उनकी दादी इंदिरा, मां सोनिया की भी जा चुकी है सदस्यता