How to Change Damage Notes in Hindi – हाल ही में RBI ने 2000 के नोट बैन करने की घोषणा की है और इस घोषणा के बाद अब 2000 के नोट 30 सितम्बर तक वापस बैंक में जमा करने होंगे. लेकिन अगर आपके पास कटे-फटे हुए नोट (Damage Note) भी हैं तो इससे भी बैंक में जमा करवा सकते हैं क्योंकि कटे-फटे हुए नोट कोई लेना पसंद नहीं करता है. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको कटे-फटे हुए नोट को जमा करने के लिए RBI ने नियम बनाये हैं उस बात की जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read- Exclusive: 2000 के नोट पर हुए एक्शन पर क्या है पब्लिक का रिएक्शन?.
How to Change Damage Notes
जानकारी के अनुसार, बैंक कुछ कंडीशन को छोड़कर आपके खराब नोट बदल देता है. इस बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI Bank) की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया है. आरबीआई नियमों (RBI Bank Rule) के अनुसार, आप आसानी से अपनी नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई ऑफिस में जाकर अपने नोट बदल सकते है. हालांकि बैंक इससे साफ इनकार नहीं कर सकता है. इसके लिए नोट की सीमा तय है. 1 व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 से ज्यादा नोट एक्सचेंज करवा सकता है और इसकी वैल्यू 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर आप 20 नोट 5000 कीमत में लाते हैं तो बैंक इसका भुगतान तुरंत कर देगी. अगर इससे अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक इसे रीसिव कर लेते है, और पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है. 50,000 रुपये से अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय लेता है.
ATM से निकले खराब नोट ऐसे होंगे वापस
वहीं अगर बैंक एटीएम (Bank ATM) से खराब नोट निकालते हैं इस ममाले में आपको जिस बैंक का एटीएम है, उस बैंक में जाना होगा. बैंक की शाखा में आपको लिखित रूप से पूरा मामला समझाना होगा. साथ ही एटीएम स्लिप (ATM Slip) भी लगाकर दिखानी होगी. अगर एटीएम से स्लिप नहीं निकली, तो फिर मोबाइल पर आए एसएमएस (SMS) की डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद ही आपके नोट आसानी से बदले जा सकते है.
फटे नोट के हिसाब से मिलेगा पैसा
How to Change Damage Notes – इसी के साथ नोट की कंडीशन की हिस्बा से पैसा मिलता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2000 रुपये के नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर पूरी कीमत मिल जाएगी. वहीं, 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर आधे पैसे मिलेंगे. इसी तरह अगर सभी नोट के वर्ग सेंटीमीटर हिस्से के अनुसार पैसा मिलेगा.
आरबीआई की हेल्पलाइन से लें मदद
वहीं अगर नोट जानबूझकर फाड़ दिया गया है, या पूरी तरह से जला दिया गया है, तो उसे नहीं बदला जा सकता है. ऐसे नोटों को आरबीआई ऑफिस में ही जाकर जमा कराना पड़ता है. नोट बदलने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरबीआई की हेल्पलाइन 14440 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है.
Also Read- जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है, वो कहां और कैसे बदलेगें 2000 का नोट?.