चीन का सैनिक 4 साल का अग्निवीर नहीं : राहुल गाँधी
राहुल गाँधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और इसी भारत जोड़ो यात्रा यात्रा के मच से राहुल गाँधी ने मोदी सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
चीन के जरिये साधा मोदी सरकार पर निशाना
मोदी सरकार पर अग्निवीर योजना योजना को लेकर राहुल गाँधी ने बयाँ दिया है किचीन का सैनिक 4 साल का अग्निवीर नहीं है. चीन के पास 10-20 साल की ट्रेनिंग है. हमारे सैनिक को आप सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जब लड़ाई लगेगी उस साइड 10-20 साल की ट्रेनिंग है और हमारी साइड सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग, यह कैसी देशभक्ति है. हमारे युवाओं के दिल में जो देशभक्ति की भावना है उसका मजाक उड़ाया जा रहा है और नाम अग्निवीर दे दिया है.बता दें, राहुल गांधी का ये बयान उस समय पर आया है जब भारत और चीन के साथ सीमा पर तनाव जारी है.
देशभक्ति की जो भावना हैं उसका मजाक उड़ा रहे हैं उसका अपमान कर रहे हैं और नाम अग्निवीर दे दिया “चीन के सैनिक के पास 10-20 साल की ट्रेनिंग है और हमारे सैनिक को सिर्फ़ 6 महीने की ट्रेनिंग दे रहे हो”…#BreakingNews #LatestNews @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/h9UOZ9JUAE
— Nedrick News (@nedricknews) November 17, 2022
देशभक्ति की जो भावना हैं उसका मजाक उड़ा रहे हैं उसका अपमान कर रहे हैं और नाम अग्निवीर दे दिया “चीन के सैनिक के पास 10-20 साल की ट्रेनिंग है और हमारे सैनिक को सिर्फ़ 6 महीने की ट्रेनिंग दे रहे हो”…#BreakingNews #LatestNews @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/h9UOZ9JUAE
— Nedrick News (@nedricknews) November 17, 2022
जानिए क्या है अग्निपथ स्कीम
भारतीय सेना की इस अग्निपथ स्कीम के तहत शॉर्ट टर्म (चार वर्ष) के लिए सैनिकों की भर्ती की जा रही है. इस योजना के तहत हर साल 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जायेगा. युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होने चाहिए. भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जा रही है. वहीं सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जायेगी.
मध्यप्रदेश पहुंचगी यात्रा
आपको बता दें, राहुल गांधी कांग्रेस के सीनियर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ इस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे हैं. वहीं कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र पहुंच चुकी है. इस वक्त यात्रा महाराष्ट्र में है, जहां से 20 नवंबर को यात्रा में शामिल सभी लोग मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे.