जयपुर में यूनियन बैंक की मैनेजर की हुई हत्या, फंदे पर लटका मिला शव
जयपुर (Jaipur) से दिल्ली (Delhi) में रहने वाली एक युवती की मौत खबर सामने आई है. दरअसल, दिल्ली में एक युवती का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला. वहीं जहां इस केस को सुसाइड (suicide)की नजर देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी और इस मामले को मर्डर (murder) भी कहा जा रहा है.
Also Read- अंकिता के माता-पिता को नही है उत्तराखंड की धामी सरकार पर भरोसा , उठाएंगे ये बड़ा कदम.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जिस महिला की मौत हुई है वो महिला मेघा कौशिक थी जो जयपुर में नौकरी करती थी और वह यूनियन बैंक में मैनेजर थी. वहीं उसकी शादी शिवम निझावन से हुई थी जो रिजर्व बैंक (reserve Bank) में असिस्टेंट मैनेजर (assistant manager) है और ये दोनों कपल बजाज नगर स्थित एसबीआई (SBI) क्वाटर्स में रहते थे. वहीं सोमवार 14 नवंबर की सुबह मेघा अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली. पति शिवम ने मेघा को फंदे से झूलते हुए देखा तो एसएमएस अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवती के पति ने बताया आत्महत्या
युवती के पति ने इस मामले को एलकार कहा है कि उसने आत्महत्या की है. वहीं पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में भी शिवम ने ये ही कहा है कि सोमवार सुबह उसने मेघा को फंदे से लटकते हुए देखा था. आशंका है कि उसने रात को फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं इस मामले को लेकर युवती के परिजनों ने कहा है कि ससुराल वाले बेटी को परेशान करते थे. बेटी ने पिता ने पुलिस को बताया कि उसने उन्हें कॉल कर ले जाने के लिए बुलाया था, जब वह जयपुर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है.
पिछले दो साल से लगातार उसके साथ मारपीट कर उसे मानसिक रूप से भी टॉर्चर किया जा रहा था. वह उससे दहेज की मांग भी करते थे. रविवार 13 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे मेघा ने कॉल कर उसे जयपुर बुलाया था. साथ ही यहां ले जाने की बात कही थी. उसी दिन शाम को वे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए. अगले दिन जयपुर पहुंचे तब तक मेघा की हत्या कर दी गई थी.
पिता ने शेयर की व्हाट्सएप चैट
वहीं युवती के पिता ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट (whatsapp chat) का स्क्रीनशॉट (screenshot) शेयर किया है जिसमे खुलासा हुआ है कि मेघा ससुराल वाले उसे घर का सारा काम करने और उसे 15000 रूपये देने के लिए कहते थे और ये भी कहते थे जब वो ये सब करेगी तभी उसे घर में रहना दिया जायेगा. वहीं एक ने ट्वीट युवती के पिता लिकः है किमेरी बेटी को उसके पति शिवम निझावन और सास ने आज आरबीआई कॉलोनी जयपुर में दहेज के लिए मार डाला. कृपया हमारी मदद करें और अभी तक कोई FIR भी दर्ज नहीं की गई.
पुलिस ने भी दी मामले की जानकारी
वहीं इस ममाले को लेकर एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय ने बताया कि शुरुआती जांच में झगड़े का कारण 4 साल से कोई बच्चा न होना है. साल 2018 में शिवम और मेघा की जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए मुलाकात हुई थी. इसके बाद उनकी अरेंज मैरिज हुई. मार्च में दोनों पति-पत्नी दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हो गए. दोनों के बीच बच्चे को लेकर आए दिन विवाद होता था.