भारत में रहने वाले सचिन नाम के शख्स के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भारत की नागरिकता लेने की जीकर हुआ था. इसी बीच सीमा पार जाने और वहां से आने कई सारे ऐसे ममाले सामने आए थे. वहीं अब एक सिमरन नाम की लड़की आई है और अब इस लड़की ने भारत की नागरिकता की मांग की है.
Also Read- क्या हमारे लिए भी रात में खुलेगी अदालत? JNU वीसी ने SC पर उठा दिए सवा.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, जो सिमरन नाम की लड़की भारत आई है वो किसी के प्यार के चक्कर में नहीं बल्कि पाकिस्तान में हो रहे अत्यचार की वजह से 27 सितंबर 2013 को पाकिस्तान से अपनी चाची बरजी बाई के साथ भारत आ गयी है और ये लड़की दादा-दादी के घर पर लॉन्ग टर्म वीजा के साथ यूपी के अलीगढ़ में रह रही है. वहीं अब सिमरन ने भारत की नागरिकता पाने के लिए अलीगढ़ डीएम को आवेदन दिया है. सिमरन ने बताया कि हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार और अराजकता हो रही है. वहीं इन घटनाओं से परेशान होकर वो पाकिस्तान से सीधे अलीगढ़ में अपने दादा-दादी के पास आ गई थीं. इसी के साथ सिमरन ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के माहौल में जमीन-आसमान का अंतर है.
मेडिकल स्टूडेंट है सिमरन
2013 से भारत में रह रही सिमरन इस समय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीडीएस की पढ़ाई कर रहीं हैं. वहीं भारत की नागरिकता पाने के लिए अलीगढ़ डीएम को आवेदन दिया है. सिमरन अपने दादा के साथ अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह से मिलने पहुंची. जहाँ सिमरन ने डीएम को बताया कि वह 27 सितंबर 2013 को पाकिस्तान से भारत आ गयी और यहां पर वो अपनी चाची बरजी बाई के साथ आई थीं और कई समय से अलीगढ़ में अपने दादा-दादी के घर पर वीजा लेकर रह रही है और अब उन्हें भारतीय नागरिकता चाहिए. इसी के साथ सिमरन ने ये भी कहा कि वह साल 2019 में भी भारतीय नागरिकता पाने का आवेदन दे चुकी हैं.
इसी के साथ सिमरन ने कहा कि उसके माता-पिता, दो भाई और दादी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जाफराबाद में रहते हैं और वे भी भारत आना चाहते हैं क्योंकि उन्हें भी वहां पर जुल्म और अराजकता का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इन घटनाओं से डरकर वो जहाँ भारत अपने दादा के पास अलीगढ़ आ गईं. तो वहीं अब उसका परिवार भी भारत आना चाहता है.
डीएम ने कही ये बात
वहीं इस मामले पर डीएम का कहना है कि सिमरन ने अलावा शहर में रह रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों ने नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है और इस मामले पर प्रदेश एवं केंद्रीय स्तर पर निर्णय होगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि शासन के निर्देश के आधार पर जांच एवं आपत्तियों का निस्तारण कराकर संशोधित जानकारी एवं भारतीय नागरिकता देने की संस्तुति के साथ विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है. उम्मीद है कि जल्द सिमरन एवं उसकी चाची बरजी बाई की भारतीय नागरिकता पर निर्णय ले लिया जाएगा.
Also Read- INDIA के बॉयकॉट के ऐलान पर इन 14 पत्रकारों ने क्या कहा? यहां पढ़िए एक-एक की प्रतिक्रिया.