INDIA के बॉयकॉट के ऐलान पर इन 14 पत्रकारों ने क्या कहा? यहां पढ़िए एक-एक की प्रतिक्रिया

INDIA boycott these anchors show
Source- Google

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडिया) ने एक बड़ा फैसला लिया है और ये फैसला देश के 14 जाने-माने टीवी एंकरों के शोज का बहिष्कार करने को लेकर है. दरअसल, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडिया) ने 14 एंकरों की लिस्ट जारी कर और उनके शो में अपने स्पोक्स पर्सन नहीं भेजने का ऐलान किया है जिसके बाद से ये सभी एंकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि INDIA के बॉयकॉट वाले ऐलान पर इन इन 14 पत्रकारों ने क्या-क्या कहा?

Also Read- मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा?. 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडिया) की बैठक में इस बार पर चर्चा हुई कि कुछ न्यूज एंकर्स विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश करते हैं, इसलिए उनका बायकॉट किया जाए. वहीं इस प्रस्ताव पर गठबंधन दलों ने सहमति जताई. इसी प्रस्ताव पर आगे बढ़ते हुए गठबंधन ने गुरुवार को 14 एंकरों की लिस्ट जारी कर दी और ये तय हुआ कि चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, सुशांत सिंह, रुबिका लियाकत, प्राची पाराशर, नविका कुमार, गौरव सावंत, अशोक श्रीवास्तव, अर्नव गोस्वामी, आनंद नरसिम्हन, उमेश देवगन, अमन चोपड़ा और अदिति त्यागी के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन का कोई भी दल अपना स्पोक्स पर्सन नहीं भेजेगा.

वहीं इस चित्रा त्रिपाठी  ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इंडिया टुडे में काम करने वाले एक एंकर द्वारा बायकॉट करने वाली प्रेस रिलीज़ को अपने ट्विटर पर पोस्ट करने पर चित्रा त्रिपाठी ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया है. इसी के साथ आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने इस बायकॉट करने वाली प्रेस रिलीज़ को लेकर जहाँ अपने शो ब्लैक एंड वाइट में कई सारी बातें कही तो वहीं उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि I.N.D.I.A गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है और कहा कि जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया।अब इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।

टाइम्स नाउ नवभारत एंकर सुशांत सिंह ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा कि लड़की लड़के से मिली तक नहीं, चैट नहीं करती, कोई रिश्ता नहीं लेकिन लड़के ने एकतरफ़ा ब्रेकअप का ऐलान करते हुए कह दिया है कि मैं अब उससे कभी नहीं मिलूंगा।😅😅अरे भई, मैं तो डिबेट करता भी नहीं, किसी को गेस्ट बुलाता भी नहीं तो मेरे शो में आने से किसे रोक रहे हो भाई? 😅😅 खैर, देशहित में पत्रकारिता का ये सर्टिफिकेट सहर्ष स्वीकार है। बॉयकॉट करो, टारगेट करो, कुछ भी करो.. देश सब देख रहा है।

इसी के साथ भारत 24 की एंकर रुबिका लियाकत ने इस मामले पर कहा कि इसे बैन करना नहीं, इसे डरना कहते हैं इसे पत्रकारों का बहिष्कार नहीं सवालों से भागना कहते हैं आपको आदत है हाँ में हाँ मिलाने वालों की वो न कल किया था न आगे करूँगी बैन लगाने की हिम्मत उन नेताओं पर लगाइए जो मुहब्बत की दुकान में कूट कूट कर भरी नफ़रत परोस रहे हैं… सवाल बेलौस थे, हैं और आगे भी रहेंगे। जय हिंद

वहीं इंडिया टीवी की एंकर प्राची पाराशर ने कहा कि इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इंडिया टीवी के सीनियर एंकर और मालिक ने रजत शर्मा ने इस मामले पर अपनी टीवी शो पर बात की और ट्वीट भी किया. इसी के साथ इंडिया टीवी ने रजत शर्मा का ये शो का विडियो  ट्वीट किया और लिखा कि  INDIA गठबंधन ने किया 14 पत्रकार-एंकर का बहिष्कार, जारी की लिस्ट..पत्रकारों के बहिष्कार के विपक्षी गठबंधन के फैसले पर India TV के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ Rajat Sharma ने कहा- “मैं 40 साल से मीडिया में हूं..राजनीतिक दलों द्वारा इस तरह का बायकॉट पहले कभी नहीं देखा, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने का दावा करने वालों ने, मीडिया की स्वतंत्रता पर आघात किया है. मैं इन सारे डिबेट शो करने वाले Anchors से कहना चाहता हूँ, वो अकेले नहीं हैं, विश्वास रखें , उन को देखने वाले करोड़ों दर्शक इसका जवाब देंगे..” वहीँ इस ट्वीट को इंडिया टीवी की एंकर प्राची पाराशर ने रीट्वीट किया है.

वहीं टाइम्स नाउ नवभारत की एंकर नाविका कुमार ने इस मामले अपने शो में डिबेट की कई सारी बातें कही.

 

इसी के साथ इस मामले पर न्यूज़ 18 के एंकर उमेश देवगन ने Committed Judiciary की बात करने वाले Committed Media चाहतें है । यह सेना प्रमुख को गुंडा कहतें है
सनातन धर्म को धोखा कहतें हैं और तो और सनातन को समाप्त ही करना चाहतें हैयह भारत के वोटर को श्राप देतें हैंयह श्री राम के पैदा होने का सबूत माँगते हैं यह Surgical Strike का सबूत मांगते हैं पर सवालों से भागते हैं.

इसी के साथ न्यूज़ 18 के एंकर अमन चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी कि वैसे हामिद अंसारी के interview के बाद से ही मैं इस बॉयकॉट वाले बैज को गर्व से लेकर चल रहा हूँ लेकिन सवाल पूछना अभी तक नहीं छोड़ा है। बहिष्कार एक पत्रकार के लिए सबसे बड़ा बैज ऑफ़ ऑनर होता है। इस सम्मान के लिए धन्यवाद 🙏🏻

वहीं अदिति त्यागी ने कहा कि देश के लिए सवाल पूछने वालों की लिस्ट में अपना नंबर पहला है, त्यागी डरते नहीं! Jai Hind

 

इंडिया टुडे के एंकर गौरव सावंत ने इस मामले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है साथ ही डीडी न्यूज़ के एंकर अशोक श्रीवास्तव न्यूज़18 के एंकर आनंद नरसिम्हन ने कई एंकर के ट्वीट को अपने ट्विटर पर रीट्वीट किया तो वहीं कई अन्य लोगों द्वार किए गये पोस्ट भी अपने ट्विटर पर रीट्वीट किए.

Also Read- कश्मीर में जवानों के शहादत के बीच G 20 का ‘जश्न’ मना रहे थे पीएम मोदी!.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here