बुधवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और जम्मू और कश्मीर के डीएसपी रैंक के अधिकारी शहीद हो गए. वहीं इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवान और डीएसपी रैंक के अधिकारी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
मुठभेड़ के बीच पीएम मोदी मना रहे थे जश्न
दरअसल, ये मुठभेड़ उस समय हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए G-20 के सफल होने पर बुधवार की शाम बीजेपी के नेशनल हेड क्वार्टर में पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम का स्वागत किया. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद थे. पीएम के स्वागत के लिए नारेबाजी की गई और पार्टी में जश्न का माहौल था. वहीं इस आयोजन को लेकर जहाँ अलग ही जश्न का माहौल था तो वहीं इस दौरान कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी और इस मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और जम्मू और कश्मीर के डीएसपी रैंक के अधिकारी शहीद हो गए. वहीं शहीद हुए जवान और अधिकारी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जब कश्मीर से हमारे तीन जवानों की शहदत की दुखद खबर आई तो उस समय बीजेपी के कार्यलय में जश्न की महफिल सजी थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के तीन अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं, उसी समय भाजपा हेड क्वार्टर में बादशाह के लिए जश्न की महफिल सजी थी. चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते.”
आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के 3 अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिये जश्न की महफ़िल सजी थी।
चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधान मंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 13, 2023
आतंकियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और जवानों के बीच ये मुठभेड़ उस समय हुई जब जवानों का यहां पर सर्च ऑपरेशन जारी था. विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को राजौरी के नरला गांव में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी.
सेना के जवान और डीएसपी रैंक का एक अधिकारी हुआ शहीद
वहीं इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलियां बरसा दीं, इस आतंकियों के ओस हमले में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए. कर्नल मनप्रीत की तैनाती 19 राष्ट्रीय राइफल्स में की गई थी और वह कमांडिंग ऑफिसर थे. वर्ष 2020 के बाद से वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. राष्ट्रीय राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा, “अनंतनाग मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की भी जान चली गई है.
दिल्ली में हुआ G 20 का आयोजन
वहीं इस मुठभेड़ के दौरान पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय में G20 के सफल होने के जश्न में शमिल हुए थे. वहीं इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय में उन अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की थी, जिन्होंने G 20 के सफल आयोजन में बड़ी भूमिका निभाई थी. पीएम ने उनकी मेहनत की सराहना भी की थी.
आपको बता दें, हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में G 20 समिट का आयोजन हुआ था और ये जी20 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में बने भारत मंडपम में हुआ. इस सम्मेलन में विदेश के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. वहीं इस G 20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी समेत विदेश के बड़े नेता खूब चर्चा में रहे. वहीं इस महाआयोजन को सफल बनाने के लिए हर एक व्यवस्था को बेहतर से भी बेहतर किया गया था.