क्या हमारे लिए भी रात में खुलेगी अदालत? JNU वीसी ने SC पर उठा दिए सवाल

JNU Vice Chancellor target on SC
Source- Google

भारत में अभी तक कई सारे ऐसे मामले हुए जब देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट रात को खुली और मामले की सुनवाई हुई. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के रात को खुलने और सुनवाई करने के इस काम पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने सवाल खड़ा किया है. दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को राहत मिलने का जिक्र करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की वाईस चांसलर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ भी ऐसा बर्ताव करेगा.

Also Read- मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा?. 

जेएनयू की वाईस चांसलर ने उठाया सवाल 

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने 1 जुलाई को 2002 के गोधरा दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित तौर पर सबूत गढ़ने के केस में सीतलवाड़ मामले पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को जमानत देने के लिए शनिवार रात को सुनवाई की और उन्हें अमाल में राहत दी. इसी बीच इस मामले  में राहत मिलने पर पिछले साल फरवरी में जेएनयू कुलपति नियुक्त हुईं शांतिश्री धूलिपुड़ी ने सवाल खड़ा किया.

जेएनयू कुलपति वाईस चांसलर शांतिश्री धूलिपुड़ी पुणे में मराठी पुस्तक ‘जगाला पोखरणारी डावी वालवी’ के विमोचन पर पहुंची थीं. जहाँ उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि, ”वामपंथी परिवेश अब भी है. आप जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को जमानत देने के लिए शनिवार रात को सुनवाई की. क्या हमारे लिए भी ऐसा होगा.”इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि, राजनीतिक शक्ति बनाए रखने के लिए, आपको नैरेटिव पावर की जरूरत है. हमें इसे हासिल करने की जरूरत है. जब तक हम इसे हासिल नहीं कर लेते, हम एक दिशाहीन जहाज की तरह रहेंगे.

RSS को लेकर भी कही ये बात 

वहीं शांतिश्री धूलिपुड़ी ने RSS से जुड़े संगठनों को लेकर कहा कि, ”मैं बचपन में ‘बाल सेविका’ थी. मुझे मेरे संस्कार आरएसएस से ही मिले हैं. मुझे यह कहने में गर्व है कि मैं संघ (आरएसएस) से हूं और मुझे यह कहने में गर्व है कि मैं हिंदू हूं. मैं ऐसा कहने में बिल्कुल नहीं झिझकती. उन्होंने कहा, गर्व से कहती हूं कि मैं हिंदू हूं. वहीं शांतिश्री ने कहा, वामपंथ और आरएसएस व्यक्तिगत विचारधाराएं हैं. 2014 के बाद इन दोनों विचारधाराओं के बीच संघर्ष में एक बड़ा बदलाव आया है.

राष्ट्रीय ध्वज और पीएम मोदी पर भी बोली शांतिश्री धूलिपुड़ी

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोगों ने यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने के उनके फैसले का विरोध किया था. लेकिन उन्होंने विरोध करने वालों से कहा कि वे टैक्सपेयर के पैसों से यूनिवर्सिटी परिसर में फ्री खाने का आनंद ले रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज और पीएम मोदी की तस्वीर के सामने झुकना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘वह देश के प्रधानमंत्री हैं. वह किसी पार्टी के नहीं हैं. एक साल से अधिक समय बीत चुका है और किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया है.

Also Read- INDIA के बॉयकॉट के ऐलान पर इन 14 पत्रकारों ने क्या कहा? यहां पढ़िए एक-एक की प्रतिक्रिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here