हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोय्धा जा रही है सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले करने का एक मामला समाने आया था. वहीं अब खबर है कि इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read- बॉस के साथ अफेयर और मौत की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी..
मुख्य आरोपी हुआ पुलिस एनकाउंटर में ढेर
जानकारी के अनुसार, इस मामले का मुख्य आरोपी अनीस को एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया और ये मुठभेड़ थाना पुराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई. वहीं इस मुठभेड़ में आरोपी अनीस के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल हैं. इसी के साथ इस मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी घायल हो गए हैं.
इस मामले पर जानकारी देते हुए स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि “सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को थाना पूरा कलंदर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. उसके दो साथियों को इनायत नगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.”
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के दिन अनीस ने महिला कांस्टेबल से छेड़खानी की कोशिश की थी. जब कांस्टेबल ने इसका विरोध करते हुए उसे पटक दिया तो अनीस और उसके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था. बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कांस्टेबल को घायल किया था. अयोध्या से पहले जब ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए थे.
अर्धनग्न हालात में मिली थी महिला कांस्टेबल
आपको बता दें, मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला 30 अगस्त का है, उत्तर प्रदेश की एक महिला सिपाही जिसकी तैनाती सुल्तानपुर जिले में है उसकी ड्यूटी सावन मेले में अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर लगाई गयी थी जो सुबह तीन बजे से दोपहर 5:40 तक थी. वहीं 28 अगस्त को ये महिला सिपाही किसी काम से सुल्तानपुर गई थी और 29 अगस्त की शाम वह सरयू एक्सप्रेस पकड़कर वापस ड्यूटी पर अयोध्या जा रही थी. सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज से चलकर सुल्तानुपर होते हुए अयोध्या और मनकापुर तक जाती है और ये सब उसके ट्रेन में सो जाने के कारण होता है. वहीं जब महिला सिपाही अयोध्या के बजाय मनकापुर पहुंच गई. वहीं इसके बाद जब ट्रेन सुबह मनकापुर से चलकर वापस 4:30 बजे अयोध्या पहुंची. तब अयोध्या में यात्रियों ने खाली बोगी में इस महिला सिपाही को अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में खून से लथपथ अवस्था में देखा और इसके रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया था.
रात को खुली अदालत
वहीं इस कांड के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने छुट्टी वाले दिन रात को अदालत खोली. इलाहाबाद हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव ने छुट्टी वाले दिन (रविवार) रात 9:00 बजे विशेष बेंच बनाकर इस मामले की सुनवाई की. इसी के साथ इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. सरकार से ये भी पूछा गया है कि इस मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई या नहीं.
Also Read- Ayodhya Female Constable case : महिला सिपाही से दरिंदगी में अभी तक क्या क्या हुआ?.