बॉस के साथ अफेयर और मौत की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी

boss a wife killed husband lover
Source- Google

हर दिन अफेयर के कई सारे मामले सुनने को आते हैं और ये मामले कई दिनों तक सुर्ख़ियों में रहते हैं. वहीं इस बीच अफेयर का एक और मामला इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है और ये मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है जिसमें एक महिला ने भाई के साथ मिलकर पति की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, एक महिला को अपनी पति के ऑफिस में काम करने वाली एक लड़की के साथ अफेयर होने की खबर मिली जिसके बाद इस महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति की प्रेमिका की हत्या करवा दी और शव को पुल से नीचे फेंककर फरार हो गए और अब इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read- क्राइम फिल्में देखकर कातिल बनने का किया मन, स्टूडेंट ने टीचर की हत्या कर किए टुकड़े. 

शादीशुदा बॉस के प्यार में थी महिला 

जानकरी के अनुसार, ये लव-ट्रायंगल का मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है. यहाँ पर एक 21 साल की युवती रागिनी का बंटी नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और ये शख्स रागिनी  का बॉस था. रागिनी  और उसका नोएडा में एक साथ प्रॉपर्टी का काम करते थे और इस दौरन दोनों में प्यार हुआ है अफेयर शुरू हो गया. वहीँ इन दोनो के अफेयर से युवक की पत्नी राखी काफी परेशान रहती थी और आखिर में शख्स की पत्नी ने उसकी प्रेमिका को जान से मार दिया.

सबसे पहले बंटी की पत्नी ने राखी उसे इस अफेयर को खत्म करने को कहा साथ ही मुलाकात करने को मना किया और इस वजह से  राखी और बंटी के बीच लड़ाई होने लगी और ये लड़ाई कुछ इस कदर बड़ी कि महिला ने अपनी पति को खिलाफ कदम न उठाकर अपने भाई अमित की मदद से रागिनी को मार दिया.

पत्नी ने भाई के साथ रची हत्या की साजिश  

राखी ने अपने भाई को इस अफेयर की पूरी जानकारी दी है और इसके बाद राखी ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची.  अमित ने रागिनी को अपनी बहन राखी से मिलने के लिए बुलाया और फिर कार में बैठा कर सुराना गांव के हिंडन नदी के किनारे ले गया. वहां रागनी को पहले गोली मार दी और उसके बाद  सके शव को पुल के ऊपर से नीचे फेंक कर सभी फरार हो गए

युवती की लाश मिलने के बाद शुरू हुई जाँच 

इस मामले की खबर पुलिस को तब हुई जब 3 अगस्त को थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली और इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू की. वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 3 अगस्त को थाना मुरादनगर क्षेत्र में युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की गयी और युवती की पहचान नोएडा के रहने वाली रागनी के रूप में हुई. घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला. इसमे मृतका रागनी को लेने के लिए अमित अपनी कार से दो अगस्त की रात उसके घर गया था.

5 लोग हुए गिरफ्तार और दो लोग हैं फरार

वहीँ डीसीपी ने ये भी जानकरी दी कि इस मामले में जाँच के दौरान 5 लोगों में महिला राखी उसका भाई अमित, उसके दो दोस्त करण,अंकुर और उसका पति बंटी को गिरफ्तार किया है. वहीं बंटी को इस वजह से गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उस रागनी की हत्या की जानकारी थीऔर उसने अपनी पत्नी को बचाने और सबूत मिटाने का काम किया. वही इस मामले दो और शमिल है लेकिन वो लोग फरार हैं.

Also Read- झांसी में नजर आई यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, दारोगा ने दी छात्रों का गला काटने की धमकी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here