यूपी ने जब से योगी सरकार आई है तब से पुलिस की दबंगई खत्म करने और जनता के हित की बात होती है लेकिन योगी शासन में पुलिस की दबंगई करने का एक मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से समाने आया है. जहाँ पर एक पुलिस वाले ने छात्रों का गला काटने की धमकी दी है.
Also Read- ‘भारत में शव से संबंध बनाना अपराध नहीं’, जानें विदेशों में क्या है कानून.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ये मामला झांसी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजगढ़ कस्बे का है. जहाँ पर यूपी पुलिस के एक दारोगा अंकित राजावत की पोस्टिंग हुई है. वहीं इस नए दारोगा की पोस्टिंग के बाद उसे यहाँ स्पेशल सुविधा और सम्मान नहीं मिला. दरोगा के गुजरने पर कोई उसे सलाम नही करता है और दारोगा ने गुस्से में आकर लोगों को भद्दी भद्दी गालियां दी.
दारोगा ने की 2 छात्र को दी गालियां
ये मामला तब सामने आया जब 2 छात्र एक भोजनालय में खाना खा रहे थे, तभी दरोगा अंकित राजावत अपने दोस्त सूबेदार अरविंद राय के साथ भोजनालय के पास पहुंचा. जहाँ पर उसने 2 छात्रों को भद्दी-भद्दी गालियां दी दोनों छात्रों का गला काटने की धमकी भी दे दी. दरोगा अंकित राजावत ने ये सब इसलिए किया क्योंकि दोनों छात्र दरोगा राजावत को देखकर कुर्सी से नहीं उठे थे. वहीं दोनों पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया कि सब से पहले अंकित राजावत खुद को दरोगा बताकर भोजनालय के कर्मचारी के साथ गाली गलौज की इसके बाद हम 2 छात्रों को सीट नहीं उठने पर मां बहन की गालियां बकी.
DIG और SSP के लिए भी किया गलत भाषा का प्रयोग
इसी के साथ छात्रों पर ये भी आरोप लगाया गया है कि अपनी पावर दिखाते हुए अंकित राजावत ने डीआईजी और एसएसपी के लिए भी दबंग दरोगा अंकित राजावत ने गलत भाषा का प्रयोग किया.जब अंकित राजावत छात्र को गाली दे रहा था तब उसने ये भी कहा कि डीआईजी को फोन लगाओ और बोलो कि राजावत खड़ा है. वहीं दरोगा की धमकियां बढ़ते देख एक छात्र ने मौका पाकर 112 को पूरे मामले की सूचना दी. डायल 112 की सूचना पर दो पुलिस वाले मौके पर पहुंचे. जिसके बाद इस मामले कि शिकायत दर्ज हो गयी है.
मामले का विडियो हुआ वायरल
वहीं इस मामले का विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पुलिसकर्मियों के बिना वर्दी पहने छात्रों को लगातार जान से मारने की धमकियां देने के साथ-साथ फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. वहीं अब इस मामले का विडियो वायरल हो रहा है जसके बाद अब एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि बदसलूकी के आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच आदेश दिए गए हैं. पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौपी गई है.