दिल्ली की नई एजुकेशन मिनिस्टर की क्वालिफिकेशन
देश की राजधानी दिल्ली को आतिशी मार्लेना सिंह (Delhi New Education Minister Atishi Marlena Singh) के रूप में नयी एजुकेशन मिनिस्टर मिल गयी है. दरअसल, शराब घोटाले के मामले में CBI ने दिल्ली के पूर्व एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया (manish sisodia Arrest) को गिरफ्तार कर लिया है और इस समय वो जेल में हैं. जेल में जाने से पहले ने सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इस कारण ये पद खली था और अब ये पद आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी मार्लेना सिंह को दे दिया गया और वो दिल्ली सरकार की नयी एजुकेशन मिनिस्टर है.
Also Read- जानिए क्यों मनीष सिसोदिया को नहीं मिलेगी जेल से रिहाई!.
दिल्ली से की स्कूल और कॉलेज की पढाई
8 जून 1981 को जन्मी आतिशी दिल्ली (Delhi) की रहने वाली हैं और उनकी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल (Springdale School) में हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephen College) से हिस्ट्री ऑनर्स (History Honors) में बैचलर किया. साल 1998 से 2001 ग्रेजुएशन के बीच आतिशी को एकेडमी उत्कृष्टता के लिए सुमितोमो-सेंट स्टीफंस स्कॉलरशिप व कॉलेज में समग्र योगदान के लिए राजपाल मेमोरियल अवार्ड और ग्रेजुएशन में टॉप करने के लिए डीयू ने दीपचंद स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया था.
विदेश में भी कर चुकी है पढाई
इसी के साथ आतिशी को 2001 में चेवेनिंग स्कॉलरशिप (Chevening Scholarship) के माध्यम से विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिला. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन (Oxford University London) से प्राचीन और आधुनिक इतिहास (2001-2003) में मास्टर्स की डिग्री हासिल की और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एजुकेशन रिसर्च (2005-2006) में मास्टर्स की डिग्री ली थी. भारत लौटने के बाद आतिशी ने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में 1 साल तक पढ़ाया, लेकिन 2005 में रोड्स स्कॉलशिप मिलने के कारण फिर से लंदन चली गईं.
2012 में करी राजनीति में एंट्री
आतिशी ने साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के वक्त राजनीति में कदम रखा और इसी आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की बनी. आतिशी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से खड़ा किया गया था, लेकिन उन्हें BJP के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. फिर साल 2020 में केजरीवाल ने फिर से आतिशी पर भरोसा किया, और विधानसभा में उम्मीदवार बनाया, तब से वे दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
एजुकेशन सिस्टम में हुए बदलाव में रही अहम भूमिका
आपको बता दें, दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम में हुए बदलाव में भी उनकी अहम भूमिका रही है. आतिशी शिक्षा मामलों पर मनीष सिसोदिया की सलाहकार भी रह चुकी हैं. यही कारण है कि आतिशी पर केजरीवाल ने भरोसा जताकर एजुकेशन मिनिस्टर बनाया है. वहीं एजुकेशन डिपार्टमेंट के अलावा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म डिपार्मेंट दिए गए हैं.
Also Read- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से इन दो लोगों को हुआ बड़ा फायदा.