ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया सिसोदिया को गिरफ्तार
शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इस घोटाले की वजह से मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं अब सिसोदिया को ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में गिरफ्तार कर लिया है और कहा जा रहा है कि ED की वजह से मनीष सिसोदिया को अब लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है.
जमानत मिलने से पहले हुए गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, शराब नीति के कथित घोटाले में CBI ने सात दिनों की रिमांड भेजा गया थे और उसके बाद सिसोदिया को तिहाड़ जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं अब सिसोदिया को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है. ईडी सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत से जुड़े केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूछताछ कर रही है. वहीं तीनों तक तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया. सिसोदिया की गिरफ्तारी उस समय पर हुई है जब जमानत अर्जी पर सुनवाई होने वाली थी. वहीं अब मनीष सिसोदिया को सात दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा है साथ ही और अब उनकी जमानत अर्जी पर कोर्ट में अब 21 मार्च को सुनवाई होगी।
ED के इन सवालों में फंस सकते हैं सिसोदिया
ED ने सिसोदिया को आबकारी नीति में बदलाव करने, विशेषज्ञों वाली रिपोर्ट को डिलीट करने, नई शराब नीति से आए पैसों का इस्तेमाल चुनाव में करने, 100 करोड़ रुपये शराब कांड के रिश्वत के बारे में जानकारी, 2021-22 में 12 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल क्यों करने और किसके लिए करने, 12 फोन दूसरों के नाम पर क्यों खरीदे गए और क्यों इनको लगातार बदलते रहे? शराब कांड में आए 100 करोड़ रुपये के बारे में क्या जानते हैं, 30 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन के बारे में क्या जानते हैं? इस सवालों के जवाब को लेकर मनीष सिसोदिया फंस सकते हैं.
लंबे समय के लिए जा सकते हैं जेल
जहाँ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी दो बार पहले भी तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुके हैं और इस पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई कोर्ट में जमानत की अपील करने के बाद अब ईडी द्वारा गिरफ्तार होने पर सिसोदिया को जमानत मिल भी गयी तो ईडी उनको दूसरे स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी और इस वजह से सिसोदिया को लम्बे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है.
Also Read- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से इन दो लोगों को हुआ बड़ा फायदा.