गुरुवार को देश में रामनवमी का त्यौहार मनाया गया लेकिन इस रामनवमी के दिन इंदौर (Indore incident) में एक बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे में अभी तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये हादसा बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Bileshwar Mahadev Jhulelal Temple) में हुआ जहाँ पर रामनवमी (Ramnavmi) के दिन कई सारी महिला पूजा करने के लिए गयी थी और उनके सतह कई बच्चे भी थे.
Also Read- जंगली जानवरों को पालने और बांधने के लिए भी बने हैं कानून,उल्लघंन करने पर हो सकती है जेल.
इंदौर 47 साल बड़ा हुआ इतना बड़ा हादसा
जानकरी के अनुसार, इंदौर में ऐसा हादसा 47 साल बड़ा हुआ है और इस हादसे 30 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. जिस मंदिर ये हादसा हुआ है वो करीब 60 साल पुराना है मंदिर प्रशासन ने यहाँ पर एक पुरानी बावड़ी (Mandir Stepwell) को भरे बिना ही उसके ऊपर लिंटर डालकर उसे ढक दिया था और इसी बावड़ी की छत थी जिसपर लोग बैठे हुए थे. सुबह के करीब 11:55 बजे रहे थे और मंदिर में राम जन्मोत्सव को लेकर हवन चल रहा था लेकिन जब लोग पूर्ण आहुति के लिए अपनी जगह पर खड़े हुए तब दर्जनों लोग करीब 50 फुट गहरे गढ्ढे में गिर गए.
बड़े पैमाने पर चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
वहीं इस हादसे के बाद प्रशासन को सूचना दी गयी लेकिन हादसे के एक घंटे के बाद तक एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद पटेल नगर के निवासियों ने बचाव का बीड़ा उठाया, लेकिन उनके पास पीड़ितों को बावड़ी से बाहर निकालने के लिए पर्याप्त संसाधन और उपकरण नहीं थे. लेकिन बाद में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सेना के जवानों की मदद ली गई और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम और कई नौजवान लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए थे. सेना के नौजवानों ने कई लोगों को बावड़ी से बाहर निकालने में मदद की. बावड़ी काफी गहरी थी. उसमें अंधेरा ही अंधेरा था. इतना ही नहीं वहां बदबू भी काफी ज्यादा थी. जिसकी वजह से यहाँ पर फंसे लोगों को बाहर निकलने में बड़ी परेशानी हो रही है.
रेस्क्यू के दौरान हुआ हादसा
वहीं रेस्क्यू के दौरन खबर आई कि जब रेस्क्यू टीम लोगों को रस्सी और सीढ़ियों के द्वारा बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला को बावड़ी से बांधकर कर बाहर लाया जा रहा था तब अचानक रस्सी टूट गई और बुजुर्ग महिला सीधा बावड़ी में जा गिरी. वहीं दोबारा बावड़ी में गिने की वजह से ये महिला बेहोश हो गई. ऐसे में हितेश पटेल नाम के युवक ने पानी में तैर कर उनकी जान बचाई और फिर से रस्सी बांधकर ऊपर उठाने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. अंधेरा होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही थी वहीं महिला भी कुछ बोल नहीं पा रही थी. ना ही महिला की सांसे चल रही थी. वहीं इस घटना का विडियो भी सामने आया है और ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे CM
वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव के मुरलीकुमार सोमनानी के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत केस दर्ज किया है. इस बीच CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) घायलों का हाल जानने एप्पल अस्पताल पहुंचे. उन्हें यहां लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
मलबा डालकर बंद की जाएगी बावड़ी
इंदौर संभागीय आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने मीडिया से कहा कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को बावड़ी के पास नहीं जाने दिया जाएगा और पुलिस मौके पर पहरा देगी. उन्होंने कहा, “हम इस बावड़ी से पूरी गाद निकाल देंगे. ” उन्होंने कहा इसे हमेशा के लिए मलबा डालकर बंद कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में इसमें किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे.
Also Read- सरकारी बंगले पर गरमाई सियासत, राहुल गांधी से पहले इन नेताओं के बंगले भी हुए थे खाली.