
चीन में कोरोना वायरस (china Corona virus) से तेजी से फ़ैल रहा है इसी के साथ कोरिया, जापान से अमेरिका समेत कई देशों में इस वायरस के मामले तेजी से बढ़ने की खबर है. वहीं इस बीच विदेशों में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारत सतर्क (India alert) हो गया है और इस दौरान भारत ने इस वायरस को लेकर एडवाइजरी (India issued advisory) जारी कर दी है.
Also Read- चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, अस्पतालों और श्मशान घाट में लगी लाशों की कतार.
भारत में अभी तक इस कोरोना वायरस (corona virus in india) को लेकर हालात सामान्य है. लेकिन मंगलवार को भारत में कोरोनावायरस (Covid-19 India) को लेकर एक बैठक हुई है और इस बैठक में केंद्र सरकार (goverment of India ) ने स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए नई एडवाइजरी जारी कर दी है. यह एडवाइजरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (mansukh mandaviya) के कोविड-19 (Covid-19) को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जारी की गई है. नई एडवाइजरी में आम जनता को भीड़भाड़ में निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है, जबकि बूस्टर डोज (Covid Vaccine booster dose ) लगवाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
इसी के साथ नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने नई एडवाइजरी की डिटेल शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल घबराने जैसे हालात नहीं हैं. महज सावधानी के तौर पर यदि आप घर से बाहर कहीं जा रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें. यह उन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या फिर वे किसी ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसे सरकार ने कॉमेरेडिटी कैटेगरी में रखा हुआ है.
वहीं भारत में मंगलवार (20 दिसंबर) को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.
No comments found. Be a first comment here!