दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों से कुत्तों द्वारा लोगों को काटने और इस वजह से उनकी जान चले जाने के कई सारे मामले आए थे. जिसके बाद यहाँ की सरकार ने पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों को लेकर कई सारे कदम उठाये. वहीं इन सबके बीच पालतू कुत्ते द्वारा स्ट्रे डॉग को कटाने के मामला सामने आया है.
Also Read- सिक्किम में आई बाढ़ के कारण हजारों करोड़ रुपये का हुआ नुकसान, 25 हज़ार लोग हुए प्रभावित.
पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने किया स्ट्रे डॉग को घायल
दरअसल, जिस मामले की हम बात कर रहे हैं वो मामला यूपी के नोएडा के सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव का है. वहीं इस घटना का विडियो आया है जो इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पिटबुल पालतू कुत्ता एक स्ट्रे डॉग को घायल कर देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 44 सेकेंड्स के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिटबुल नस्ल के एक पालतू कुत्ते ने एक स्ट्रे डॉग पर जानलेवा हमला किया और इस दौरान ये स्ट्रे डॉग बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं ये घटना जिस समय हुई तब उस समय पिटबुल का मालिक भी वहीं था लेकिन इस दौरान उसने कुछ नहीं किया.
खूंखार हो गया था पिटबुल डॉगी
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मालिक ने कुत्ते को खुला छोड़ दिया था और इस दौरान इस पिटबुल नस्ल के पालतू डॉग ने बाहर घूमने वाले आवारा कुत्ते पर हमला कर दिया. वहीं इस पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के सामने ही अन्य कुत्ते का गला बुरी तरह से जकड़ रखा था और मालिक के तमाम कोशिशों के बावजूद पिटबुल वहां से हटने को तैयार नहीं हुआ. वहीं लोगों ने कुत्ते को पिटबुल डॉगी के जबड़े से छुड़ाने की काफी कोशिश की थी लेकिन वो और खूंखार हो गया था और मालिक की लापरवाही के कारण स्ट्रे डॉग बुरी तरह जख्मी हो गया है.
नोएडा अथॉरिटी और पुलिस ने की कारवाई
वहीं इस घटना के समय किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया. वहीं यूजर्स पालतू डॉग मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं साथ ही ये भी कह रहे हैं कि इस तरह के खतरनाक ब्रीड को बिना पट्टे के घुमाना खतरनाक है. तो वहीं पिटबुल के मालिक जिसका नाम नरेंद्र शर्मा है उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विदेशी नस्ल के कुत्ते द्वारा स्ट्रीट डॉगी पर इस भयानक हमला का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सेक्टर 24 थाने में अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है. इसी के साथ नोएडा अथॉरिटी भी इस विदेशी नस्ल के कुत्ते के मालिक नरेंद्र शर्मा पर जुर्माना लगाएगी.
पिटबुल के कारण हुई थी मालिक की माँ की मौत
आपको बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिटबुल कुत्ते के हमले में 80 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी. इस घटना में एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालिक की मां के पेट और चेहरे पर बुरी तरह काटा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. वहीँ इस घटना जब चर्चा में आ गया तब घटना के बाद नगर निगम की गाड़ी आकर पिटबुल को ले गई थी और पिटबुल कुत्ते के मालिक ने खुद उसे नगर निगम के हवाले किया.
Also Read- उत्तराखंड में घर में बना सकते हैं मिनी बार, यहां जान लीजिए क्या हैं शर्तें?.