भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर भारत के दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ियों ने पहलवानों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं और ये रविवार (23 अप्रैल) को शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है और इस धरने को कई लोगों को साथ मिल चूका हैं और हर दिन इस धरने में पहलवानों के साथ कोई न की शामिल हो रहा है साथ ही आम जनता भी इस धरने में हिस्सा ले रही है. वहीं इस बीच जनता ने पहलवानों के इस धरने को अपनी राय दी है.
Also Read- पहलवानों के आरोपों पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की सफाई, जानिए क्या कहा?.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की महिला टीचर ने की न्याय की मांग
दरअसल, नेड्रिक न्यूज़ ने जनता बीच जाकर पहलवानों के इस धरने को लेकर सवाल किया है. इस धरने एक दौरान कैंडल मार्च निकाला गया तब इस धरने में दिल्ली यूनिवर्सिटी से शामिल हुई महिला ने हमारे संवादाता से बात करते हुए कहा कि इस कैंडल मार्च की रौशनी करके हम सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं. इनको क्यों आन्दोलन करने की जरूरत पड़ गयी एक छोटी-सी FIR के लिए और FIR हुई भी तो आन्दोलन के बाद सुप्रीम कोर्ट के जारिए हुई.
इस वजह से नहीं आएंगे गवाह आएंगे सामने
वहीं इस महिला ने ये भी कहा कि मंत्री यानि की बृजभूषण शरण सिंह पर posco एक्ट लगा हैं लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. और अभी तक बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा नही दिया है. ये सबसे शर्मनाक बात हैं. बृजभूषण कहता है कि पीएम कहेंगे तो इस्तीफा दूंगा अब पीएम क्यों नहीं कह रहे हैं बृजभूषण से इस्तीफा देने के लिए. इसी के साथ महिला ने ये भी कहा कि अगर वो पद पर बना रहेगा तो कैसे गवाह सामने आएंगे. इसलिए हम न्याय की मांग करने और पहलवानों को ये कहने आये हैं कि हम आपके साथ हैं आप संघर्ष करो पूरा हिंदुस्तान आपक साथ है.
क्यों नहीं हो रही करवाई
इसी के साथ इस कैंडल मार्च के दौरान एक दिल्ली यूनिवर्सिटी से आई एक महिला टीचर ने कहा कि इस कैंडल मार्च के जरिए हम ये सन्देश देने आये हैं कि देश की सरकार हमरे साथ खड़ी हो और अहमे न्याय दें. वहीं इस महिला टीचर ने ये भी कहा कि जब 100 महिला एक तरफ खड़ी है तो क्यों इस आदमी के खिलाफ करवाई नहीं हो रही है.
मैडल जीतने वाली लड़कियों को नहीं मिल रहा न्याय
वहीं एक और महिला ने कहा कि जब देश के मैडल जीत कर लायी है उन लड़कियों को न्याय नहीं मिल रहा है तो हमारे घर की बेटी और आपकी घर की बेटी को न्याय कैसे मिलेगा.इस देश में कठुआ हुआ और बिलकिस बानो केस हुआ सरकार ने लोगों इन केस के आरोपी का समर्थन किया. हमें लगा ये सिर्फ मुसलमानों के साथ होगा और क्या साड़ी हिन्दू लड़कियां बची हुयी है. ऐसा केस सिर्फ दलित के साथ होगा उच्ची जात के साथ नहीं होगा. और जो लोग नाम कमा रहे हैं उनके साथ नहीं होता इस केस ने सारा भंड़ाफोड़ कर दिया. इस केस से हमें जग्रिक होना चाहिय और यहाँ [आर न्याय के लिए मैदान पर उतरना चाहिए. वहीं इस महिला ने ये भी कहा कि हमारी पुराणी न्याय व्यवस्था पर पोहुच गये हैं जहाँ जिसके पास बल था उसकी जीत होती थी.
Also Read- अगर बृजभूषण पर आरोप सिद्ध नहीं होते तो प्रोटेस्ट कर रहे इन पहलवानों का क्या होगा?.