अफगानिस्तान में मंगलवार हिंदुकुश (Hindukush) क्षेत्र में 6.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था. जिसके झटके पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) तक महसूस हुए. अफगानिस्तान में भूकंप से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान में 9 लोगों ने जान गंवाई है और 160 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, इस भूकंप की भविष्यवाणी डच शोधकर्ता (Dutch Researcher) ने पहले ही कर दी थी. दरअसल आज बात भूकंप से जुड़ी तो है लेकिन जरा हटके है , इसी साल फरवरी महीने में तुर्किए-सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस भूकंप के ठीक बाद डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स (Frank Hogarbeats) ने इस बात की चेतावनी दी थी कि अगला बड़ा भूकंप एशियाई देश में आएगा. एक वीडियो में फ्रैंक होगरबीट्स को एक बड़े भूकंप की भविष्यवाणी करते हुए देखा गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, मंगलवार रात का भूकंप सतह से 187 किमी नीचे उत्पन्न हुआ था.
फ्रैंक ऐसे करते हैं भूकंपों की भविष्यवाणी
अब लोग ये सोच रहे हैं कि फ्रैंक हूगरबीट्स की भविष्यवाणी हर बार लगभग सही कैसे हो जाती है. वीडियो में फ्रैंक 16 मार्च को करमेडेक द्वीप पर आए 7.1 तीव्रता की बात करते हैं. इसके अलावा 18 मार्च को इक्वाडोर में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप की बात करते हैं. फ्रैंक कहते हैं कि उन्होंने यह गणना ग्रहों की जियोमेट्री और लूनर पीक्स के आधार पर SSGI ग्राफ बनाकर की है.
ALSO READ: Earthquake: सिस्मिक जोन-4 में होने का खतरा क्या है? लगातार क्यों डोल रही है दिल्ली?
अगला निशाना एशियाई देश?
होगरबीट्स ने कहा, एशियाई देश तुर्किए जैसे भूकंप या प्राकृतिक आपदाओं का सामना करेंगे. उनके मुताबिक, अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा और अंततः पाकिस्तान और भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में समाप्त होगा.
ग्रहों की जियोमेट्री और चांद के आकार से गणना
इस समय सूरज-बुध-बृहस्पति का कंजक्शन हो रहा है. साथ ही 21 मार्च को ही चांद का आकार भी बदला है. फ्रैंक ने वीडियो में बताया था कि ऐसी स्थिति में दुनिया के अलग-अलग जगहों पर 6 से 6.9 के बीच का भूकंप आ सकता है. आशंका ज्यादा 22 मार्च को आने की है.
सच में हो सकती है भूकंप की भविष्यवाणी?
अक्सर भूकंप विज्ञानियों के बीच एक कहावत चलती रहती है है कि अगर कभी जियोलॉजी में नोबल पुरस्कार दिया जाएगा, तो उस वैज्ञानिक को मिलेगा, जो भूकंप की भविष्यवाणी कर लेगा. लेकिन इसी बीच सवाल ये उठता है कि क्या भूकंप की भविष्यवाणी की जा सकती है या नहीं? भूकंप की भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल है. कई तरीके हैं, जिनसे भूकंप से कुछ सेकेंड्स पहले अलर्ट जारी हो सकता है लेकिन वो बहुत काफी नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इस बात की सम्भावना की जा सकती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सही और सटीक भविष्यवाणी की जा सके.
ALSO READ: कट्टरता की मौत मरेगा पाकिस्तान! सऊदी ने भी खड़े कर दिए हाथ…
फ्रैंक ने भारत-पाक को लेकर दी थी चेतावनी
होगरबीट्स ने कहा था कि अगर हम वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव को देखें तो ये क्षेत्र बढ़ी हुई भूकंपीय गतिविधि के लिए अगले शिकार हो सकते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ध्यान रखें कि ये मोटे अनुमान हैं और सभी बड़े भूकंप पर्यावरण में अपना पदचिह्न नहीं छोड़ते हैं और न ही वे हमेशा अपनी घोषणा नहीं करते हैं.
उनका दावा था कि ये अनुमान अस्थायी हैं क्योंकि वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव से सभी महत्वपूर्ण भूकंपों का पता नहीं लगाया जा सकता है. फ्रैंक होगरबीट्स सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (एसएसजीएस) नामक संस्थान में शोधकर्ता हैं.