‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग के जरिए फेमस हुए छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन और यूटूबर देवराज पटेल की मौत हो गयी है. दरअसल, फेमस कॉमेडियन और यूटूबर देवराज पटेल की मौत एक सड़क हादसे में हुई है. वहीं उनकी मौत के बाद जहाँ छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके द्वारा बनाया हुआ आखिरी विडियो भी वायरल हो रहा है जो उन्होंने अपनी मौत से पहले बनाया था.
Also Read- बागेश्वर बाबा शादी कर रहे हैं? कौन हैं उनसे शादी का प्रण लेने वाली शिवरंजनी.
सड़क हादसे में हुई देवराज की मौत
जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन देवराज पटेल 22 साल के थे और अपनी विडियो के शूट के लिए वो सड़के के रास्ते रायपुर जा रहे हैं. देवराज रायपुर अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे तभी पीछ से एक हाई स्पीड ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
देवराज का आखिरी विडियो हो रहा है वायरल
देवराज का आखिरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उन्हें मौत से कुछ ही घंटों पहले बनाया था. जिसे देखने के बाद उनके फैन्स के आंसू नहीं रुक रहे हैं. वहीँ इस आखिरी विडियो भी उनके फैन्स उनकी मौत पर दुःख जता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पंच लाइन 'दिल से बुरा लगता है' के जरिए मशहूर हुए देवराज पटेल की हुई मौत…#LatestNews #Trending #देवराजपटेल #RIP #DevrajPatel #DevrajPatelRIP pic.twitter.com/r9SBaZjCiR
— Nedrick News (@nedricknews) June 27, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने भी जताया शोक
कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत की खबर मिलने के बाद जहां उनके फैन्स के बीच शोक की लहर है तो वहीँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है. देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:
फेमस कॉमेडियन भुवन बाम के साथ भी कर चुके हैं काम
देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे और रायपुर जिले में वो अक्सर अपनी वीडियो के सिलसिले में रहते है. ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग के जरिए फेमस हुए देवराज पटेल के यूट्यूब पर 4 लाख से ज्यादा सस्क्राइबर है और उनकी वीडियो में मिलियन व्यूज मिलते थे. देवराज कई सारे चीजों पर कॉमेडी वीडियो बनायीं है साथ ही उन्होंने फेमस कॉमेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे. इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे. वहीं देवराज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी एक वीडियो बनाया था और इस विडियो के वायरल होने के बाद वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनकी काफी अच्छी जान-पहचान हो गयी थी और उन्हें सीएम का काफी करीबी बताया जाता था.
Also Read- “भगवान को मेरा हाथ चाहिए था, मैंने दे दिया” महसूस करें इस 4 साल के मासूम का दर्द.