हादसा किसी के साथ कभी भी हो सकता है और ऐसा ही एक हादसा एक बच्चे के साथ हुआ है दरअसल, जम्मू के शहर के रिहाड़ी इलाके में एक बच्चे के साथ एक हादसा हो गया ये हादसा इतना भयानक था कि इस बच्चे की जान तो बच गई लेकिन इस बच्चे को अपना हाथ गंवाना पड़ा लेकिन लोगों की मदद की वजह से इस बच्चे को दोबारा अपना हाथ वापस मिल गया है.
Also Read- गजवा-ए-हिंद: कट्टरपंथियों ने उत्तराखंड के हिंदू नेता के सिर पर रखा 5 करोड़ का इनाम.
जानिए कैसे हुआ हादसा
जेके चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, जिस बच्चे के साथ ये हादसा हुआ है उसका नाम दक्षेश गुप्ता है और ये बच्चा अपने परिवार के साथ जम्मू के शहर के रिहाड़ी इलाके में रहता है. ये हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चा घर में खेलते-खेलते आटे का पेड़ा बनाने वाली मशीन के पास चला गया और इस दौरान उसके साथ हादसा हो गया. इस बच्चे का हाथ पेड़ा बनाने वाली मशीन में आ गया इस दौरान बच्चा चिलाया और मौके पर उसकी माँ वहां आ गयी. वहीं बच्चे की माँ ने देखा कि उसके बच्चे का दायां हाथ मशीन के अंदर फंस चुका था और उससे लगातार खून बह रहा था। जिसके बाद माँ ने अपने बच्चे की मदद के लिए लोगों को बुलाया और यहाँ पर पूरा रिहाड़ी इलाके के लोग मदद के लिए जमा हो गये.
बच्चे का बाजू काटकर मशीन से अलग किया गया
पूरे रिहाड़ी इलाके के दर्जनों लोगों ने बच्चे का हाथ मशीन से अलग करने की कोशिश की लेकिन बच्चे का हाथ मशीन से बाहर नहीं आया. जिसके बाद वैल्डर को भी बुलाया गया ताकि मशीन को काट कर हाथ निकाला जा सके. लेकिन दो घंटे समय बीतने के बाद बच्चे का हाथ मशीन से बाहर नहीं आया. जिसके बाद लोग मशीन और बच्चे को उठाकर जीएमसी अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर ने बच्चे के हाथ काटने की सलाह दी और इसके बाद करीब तीन घंटे के बाद ऑपरेशन के बाद बच्चे का बाजू काट कर मशीन से अलग किया गया.
वहीं इस मामले पर जीएमसी में डाक्टरों का कहना था कि बच्चे का हाथ नहीं बुरी तरह से कुचला गया था। वहीं इंफेक्शन रक्तस्राव को रोकने के लिए उसका जल्द ऑपरेशन करना जरुरी था और इस इंफेक्शन और रक्तस्राव को रोकने के लिए बच्चे का हाथ काट दिया गया.
23 जुलाई को है बच्चे का जन्मदिन
जेके चैनल से मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने 23 जुलाई को इस बच्चे का चौथा जन्मदिन है. ऑपरेशन के बाद जब दक्षेश को होश आया तब उसके पता चला की उसका हाथ कट चुका है. वहीं इस घटना को लेकर दक्षेश ने परिवार वालों को रोता देख कहा कि उसका हाथ भगवान को चाहिए था, उसने दे दिया। मुझे दर्द नहीं हो रहा है। मां के आंसूओं को देख दक्षेश ने कहा कि रो मत, आप मुझे खाना खिला देना.
इस काम के लिए लगाई थी मशीन
दक्षेश की मां भाव्या गुप्ता ने बताया कि उसके पति की टांग में भी राढ़ डली हुई है और इस वजह से अपने घर का खर्चा चलने के लिए वो टिफिन सर्विस चलाती है और जल्दी कम हो इसके लिए उन्होंने घर के साथ बनी दुकान में आटे का पेड़ा बनाने की मशीन लगाई थी और इस वजह से ये हादसा हो गया. वहीँ दक्षेश की मामा ने बाते कि उनक बीटा नर्सरी कक्षा में पढ़ता है और अब उन्हें उनकी भविष्य की चिंता है.
वहीं जब डाक्टरों ने बताया कि दक्षेश को कटे हुए हाथ की जगह नकली बाजू लग सकती है लेकिन उसमें काफी खर्च आएगा। जिसके बाद दक्षेश की माँ ने ने जेके चैनल के माध्यम मदद की गुहार लगायी और जेके चैनल के जरुये इस परिवार को मदद के लिए 24 लाख का फंड मिला है.
बच्चे की मदद के लिए मिला 24 लाख रूपये का फंड
जेके चैनल ने बात करते हुए दक्षेश की माँ ने कहा कि उन्हें जेके चैनल के माध्यम से उनके बच्चे के अर्टिफिसल हाथ लगाने के लिए मदद मिली है जेके चैनल अक विडियो देखने के बाद हमरी मदद को लोग आगे आये हैं हमारे अकाउंट में 24 लाख रूपये का फंड आया है जिसके बाद अब उनके बच्चे का हाथ लग जायेगा और उनके बच्चे की आने वाली ज़िन्दगी कई ह्गद तक सुधर जायेगी. वहीँ इस बच्चे की माँ ने मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा है और उन्होंने ये भी कहा खुदा देखा तो नहीं लेकिन जिस तरह से लोगोब नबे हमारी मदद की वो सभी लोग हमारे लिए खुदा ही हैं.