महाराष्ट्र के उल्हास नगर में शख्स ने जिस ऊँगली से मोदी सरकार के लिए वोटिंग की उसी ऊँगली को काटकर गृहमंत्री को भेजी और ऐसा इस शख्स ने एक मामले की जाँच सही तरीके से न होने पर किया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस शख्स के ऊँगली काटने का विडियो भी समाने आया और इस वजह से ये शख्स और इससे जुड़ा हुआ मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- क्या है शहला मसूद हत्याकांड, जिसे लेकर बैकफुट पर है बीजेपी.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, जिस शख्स ने उगली काट कर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भिजवाई है उस शख्स के भाई और भाभी ने आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के अनुसार, जिस शख्स ने उगली काटी उसके भाई और भाभी नंदकुमार ननावरे और उर्मिला ननावरे थ उल्हासनगर कैंप नंबर 4 के अशेलेपाड़ा इलाके में रहते थे और इन दोनों हाल ही में अपने बंगले की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
वहीं इस आत्महत्या की घटना के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमे ननावरे कह रहे हैं कि सतारा जिले के फलटन तालुका में रहने वाले संग्राम निकलजे, रंजीतसिंह नाइक निंबालकर, वकील ज्ञानेश्वर देशमुख और नितिन देशमुख ने परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं. इसी के साथ पुलिस ने जब नंदकुमार ननावरे के शव की जांच की तो उसके बरमूडा की जेब से एक पत्र भी मिला.
नंदकुमार नानावरे के भाई धनंजय नानावरे ने अफसोस जताया कि वीडियो और नोट के आधार पर मामला दर्ज होने के बावजूद रंजीतसिंह निंबालकर, ज्ञानेश्वर देशमुख, नितिन देशमुख आदि को सीधे तौर पर कार्रवाई नही की गई और अपराध की जांच विट्ठलवाड़ी पुलिस से लेकर अपराध शाखा को सौंप दी गई है. कोई कार्रवाई नहीं होने पर धनंजय ननावरे अपराध शाखा विभाग के जांच अधिकारियों से मिले लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई जिसके बाद धनंजय ननावरे ने अपनी उंगली काटने का फैसला किया
गृह मंत्री को भेजी कटी हुई उंगुली
धनंजय ननावरे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने भाई और भाभी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण वो अपनी अंगुली काट रहे हैं जिस मोदी सरकार को उन्होंने इस उंगली से वोट दिया था अब वही उंगुली काटकर वो गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस गिफ्ट के रूप में भेज रहे हैं. इसी के साथ धनंजय नानावरे चेतावनी दी कि ‘अगर राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो वह हर हफ्ते शरीर का एक अंग काट लेगा.’
उंगली काटने का बनाया विडियो
धनंजय ननावरे आरोप लगाया कि इस मामले में एक मंत्री शामिल था और उनके भाई ने मौत से पहले उसका नाम लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. धनंजय ने खंजर से अपनी अंगुली काटने से पहले कहा, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह हर हफ्ते शरीर का एक हिस्सा काटकर सरकार को भेजेंगे.
अस्पताल में भर्ती हुआ शख्स
पुलिस के मुताबिक उंगली काटने वाला शख्स अस्पताल में भर्ती है, और मामले की जांच जारी है. धनंजय के भाई नंदकुमार और भाभी उज्ज्वला ने पिछले महीने ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में कथित तौर पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. आत्महत्या के पहले दंपत्ति ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसमें उन्होंने सातारा के कुछ लोगों और अधिवक्ता का नाम लेते हुए कहा था कि यह सभी लोग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसकी वजह से ननावरे दंपत्ति आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं.
Also Read- 6 रुपये छुट्टे के चक्कर में चली गई सरकारी नौकरी, यहाँ समझिये पूरा मामला.