बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 33 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
इस समय बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत का मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है साथ ही CM नितीश कुमार भी इस मामले पर बयान देकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 33 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरुवार को नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बयान दिया है. जिसकी वजह से वो चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
Also Read- जानिए क्यों तवांग पर कब्जा जमाना चाहता है चीन?.
जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर CM का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौत पर बयान देते हुए कहा है कि जो पीयेगा वो मरेगा ही। ये कोई नई बात नहीं है। वहीं नीतीश कुमार ने विपक्ष पर शराब को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि देशभर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं। विपक्ष शराब के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा है। जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी अन्य राज्यों में लोगों की मौत होती थी। लोगों को खुद सतर्क रहना चाहिए। चूंकि यहां शराबबंदी है तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, जिससे जान जाएगी। शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
शराबबंदी से फायदा
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी से कई लोगों को फायदा हुआ है। बड़ी संख्या में लोगों ने शराब छोड़ दी है, यह अच्छी बात है लेकिन कई लोगों ने इसे सहर्ष स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो दोषी हैं उन्हें पकड़ा जाएगा। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वास्तविक गड़बड़ी करने वालों की पहचान करें और उन्हें पकड़ें और गरीबों को न पकड़ें। शराब बनाने और शराब का धंधा करने वाले लोगों को पकड़ा जाए।
शराब का काम छोड़ने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपये
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार जब जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी तो किसी ने कहा था कि उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। किस बात का मुआवजा? यदि कोई शराब पीता है, तो वह मरेगा ही। उदाहरण हमारे सामने है। इस पर शोक करना चाहिए, उन जगहों का दौरा करना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए।सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को दूसरा काम शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये देने को तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो हम राशि जुटाएंगे, लेकिन कोई भी इस धंधे में शामिल नहीं होना चाहिए।
सदन में भड़के मुख्यमंत्री नीतीश
इससे पहले बुधवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शराब (Liquor) से हुई मौत के सवाल पर चर्चा हुई. वहीं इस सवाल के चर्चा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। छपरा में जहरीली शराब से मौत के सवाल पर बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इसपर नीतीश कुमार बेहद नाराज हो गए और चिल्लाकर कहने लगे- ‘तुम (BJP) लोग गंदा काम कर रहे हो। सबको भगाओ यहां से। अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तुम लोग शराबी हो गए हो। अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा। तुम लोग पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो। पहले क्या बोलते थे, अगर नहीं संभले तो काफी बुरा हो जाएगा। तुम लोग शराब के पक्ष में हो गए। जो लोग गंदा शराब पीकर मर रहे हैं उनके पक्ष में हो गए हो। मैं तो कुछ नहीं बोलता था, अब मैं और अभियान चलाऊंगा.
जानिए क्या है छपरा का शराब कांड
आपको बता दें कि छपरा के एक शादी समरोह में सबने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद एक-एक कर सभी लोगों की तबीयत बिगड़ती चली गई. आनन-फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देखते ही देखते 39 लोगों की जान चली गई. बिहार में शराब बंद है लेकिन इसके बाद भी यहां पर खुले आम शादी जैसे कार्यक्रमों में शराब परोसी जा रही है.