उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने एक बड़ा बदलाव किया है और ये बदलाव स्कूलों में पढाए जाने वाले मुगलों के इतिहास को लेकर है. दरअसल, योगी सरकार ने यूपी बोर्ड (UP board) और सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) के सिलेबस में मुगलों के इतिहास (History of mughals) को हटा दिया है जिसके बाद अब स्कूल के बच्चों को ये मुगलों के बारे में नहीं पढाया जायेगा.
Also Read- ‘मोदी-योगी’ का बेशकीमती गिफ्ट भी गटक गए डोनाल्ड ट्रम्प!.
12वीं और 11वीं क्लास के सिलेबस में हुआ बदलाव
जानकारी के अनुसार, पहले 12वीं की इतिहास की किताब में ‘भारतीय इतिहास (Indian history) के कुछ विषय-द्वितीय’ से लेकर शासक और मुगल दरबार चैप्टर होते थे, इसी के साथ 11वीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव करते हुए इतिहास की किताब में से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत वाले चैप्टर थे लेकिन शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल चैप्टर हट जाएंगे. इसके अलावा 11वीं की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति, समय की शुरुआत पाठ हटाए गए हैं.
शैक्षिक सत्र 2023-24 में होगा लागू
यूपी सरकार का यह फैसला शैक्षिक सत्र 2023-24 से लागू किया जा रहा है. इतिहास की किताब के अलावा अन्य विषयों में भी ये बदलाव देखने को मिला है. इसी के साथ नागरिक शास्त्र की किताब में भी परिवर्तन देखने को मिला है. वहीं स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से जन आंदोलनों का उदय और एक दल के प्रभुत्व का दौर चैप्टर भी हटाया गया.
दसवीं के सिलेबस में भी हुआ बदलाव
जहाँ 12वीं और 11वीं के सिलेबस में ये बदलाव किया गया है तो वहीं 10वीं की लोकतांत्रिक राजनीति 2 की किताब से लोकतंत्र और विविधता, जनसंघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां पाठ हटाए गए है
यूपी बोर्ड ने अपडेट किया नया सिलेबस
उत्तर प्रदेश बोर्ड सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ल ने इन बदलावों को कंफर्म करते हुए ये कहा कि नये सिलेबस को यूपी बोर्ड सिलेबस 2023-24 में अपडेट कर दिया गया है. ये जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके साथ ही नये सिलेबस के साथ किताबें बाजार में उपलब्ध कर दी गई हैं.