ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने वाले ASI का खुलासा, 15 दिनों में पांच बार कर चुका था मंत्री को मारने की साजिश

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने वाले ASI  का खुलासा, 15 दिनों में पांच बार कर चुका था मंत्री को मारने की साजिश

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की हत्या करने वाले  ASI ने किया बड़ा खुलासा 

29 जनवरी 2023 को रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Odisha Health Minister Nab Kishore Das) को झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक ASI ने गोली मार दी जिसके बाद इस हादसे में उनकी मौत हो गयी. वहीं इस बीच जिस ASI ने के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को गोली मारी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उससे इस ममाले में पूछताछ की जा रही है वहीं इस बीच इस ASI ने मंत्री को क्यों गोली मारी इसको लेकर खुलासा किया है. 

Also Read- ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम हुआ बजट का सबसे लम्बा भाषण”, इससे पहले मोराजी देसाई ने पेश किए सबसे ज्यादा बार बजट,.

15 दिनों में पांच बार करी थी मंत्री को मारने की साजिश 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या की जांच कर रही ओडिशा क्राइम ब्रांच (Odisha Crime Branch) ने इस मामले को लेकर कहा है कि जिस ASI को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है उसने खुलासा किया है कि पिछले 15 दिनों में पांच बार नब दास को मारने का प्रयास किया था। वहीं क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पांच में से प्रत्येक अवसर पर मंत्री अपने घर पर मौजूद नहीं थे। लेकिन हर बार एएसआई गोपाल कृष्ण अपनी सर्विस रिवाल्वर से लैस था।इसी के साथ पुलिस के अनुसार, नब दास के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम के लिए जाने से दो दिन पहले आरोपी पुलिस अधिकारी ने मंत्री के यात्रा कार्यक्रम के बारे में भी पूछताछ की। .गोपाल से पूछताछ के बाद पुलिस का मानना है कि आरोपी एएसआई ने बड़ी सावधानी से हत्या की योजना बनाई थी। 

इस वजह ASI ने करी मंत्री की हत्या 

इससे पहले पुलिस ने खुलासा किया कि मंत्री द्वारा पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार को नौकरी देने के अनुरोध से इनकार करने के बाद इसका बदला लेने के लिए मंत्री की हत्या करी थी. वहीं पुलिस विभाग ने यह भी दावा किया कि उसे पुलिसकर्मी की मानसिक स्थिति के बारे में नहीं पता था। यह हत्या के बाद सामने आया जब गोपाल के परिवार ने दावा किया कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर की दवा ले रहा था. 

कार्यक्रम के दौरान की गयी थी मंत्री की हत्या 

आपको बता दें कि रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में गोली मार दी गई थी. एक कार्यक्रम के दौरान ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. जिससे गोली मंत्री सीने में जा लगी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here