राष्ट्रपति ने मंजूरी के बाद दिल्ली के विधायकों की सैलरी
दिल्ली के विधायकों अप्रेजल हो गया है जिसके बाद अब दिल्ली के विधायकों का सैलरी 66 प्रतिशत बढ़ गयी है. वहीं इस 66 प्रतिशत अप्रेजल के बाद अब दिल्ली के विधायकों 1 लाख के करीब पहुंच गयी है. जानकरी के अनुसार, पिछले साल जुलाई में विधायकों और मुख्यमंत्री की सैलरी बढ़ाने के दिल्ली विधानसभा के प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने मंजूरी दे दी है. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Salary) की तनख्वाह में 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो गई है.
Also Read – कोर्ट में जजों के सामने हुआ ‘आइटम डांस’, दिल्ली हाई कोर्ट ने लिया एक्शन.
जानिए विधायकों को अब कितनी मिलेगी सैलरी
राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद वेतन बढ़ने को लेकर विधि न्याय एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. एक विधायक को वर्तमान में 12,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था और अब यह बढ़कर 30,000 रुपये हो गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री, मंत्रियों, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के बेसिक वेतन में 300 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 60,000 रुपये कर दिया गया है. से में सभी सरकारी भत्तों को मिलाकर अब विधायकों की सैलरी 66 प्रतिशत बढ़कर 90000 रुपये हो गई है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता विपक्ष की सैलरी 1,70,000 रुपये हो गई है.
11 साल बाद विधायकों का अप्रेजल
दिल्ली के विधायकों की सैलरी में वृद्धि पिछले 11 वर्षों के बाद हुई है. मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचेतक, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता के वेतन में वृद्धि के लिए पांच अलग-अलग विधेयक पेश किए गए थे. इन्हें राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था और अब स्वीकृति मिलने के साथ ही यह प्रस्ताव प्रभावी हो गया है.